जोधपुर.शहर के न्यू पावर हाउस रोड पर मंगलवार रात को बड़ा हादसा टल गया. यहां चौराहे पर घुमावदार मोड़ से निकल रहे ट्रेलर का संतुलन बिगड़ा तो उस पर रखा कंटेनर फिसल कर वहां खड़ी एक इनोवा कार पर गिर गया. हैंडीक्राफ्ट से भरा हुआ कंटेनर इतना भारी था कि इनोवा चकनाचूर हो गया (Jodhpur Road Accident).
गनीमत रही कि इनोवा में कोई मौजूद नहीं था. उसका चालक पास में एक दुकान पर गया था अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता (Container falls on Innova in Jodhpur). सामान्यत सड़क पर वाहनों की आवाजाही रहती है लेकिन रात 8:00 बजे से बाजार बंद होने से आज सड़क सूनी थी. बीच सड़क पर कंटेनर गिर जाने से यातायात बाधित हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ट्रेन की सहायता से कंटेनर हटाने के प्रयास शुरू किए गए. इस दौरान आसपास के लोग भी एकत्र हो गए.