राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में इनोवा पर कंटेनर गिरा, बड़ा हादसा टला - राजस्थान हिंदी न्यूज

जोधपुर में इनोवा पर कंटेनर गिर गया (Container falls on Innova in Jodhpur). जिससे गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई. वहीं हादसे से रोड जाम हो गया.

Container falls on Innova
जोधपुर में इनोवा पर कंटेनर गिरा

By

Published : Jan 18, 2022, 10:15 PM IST

जोधपुर.शहर के न्यू पावर हाउस रोड पर मंगलवार रात को बड़ा हादसा टल गया. यहां चौराहे पर घुमावदार मोड़ से निकल रहे ट्रेलर का संतुलन बिगड़ा तो उस पर रखा कंटेनर फिसल कर वहां खड़ी एक इनोवा कार पर गिर गया. हैंडीक्राफ्ट से भरा हुआ कंटेनर इतना भारी था कि इनोवा चकनाचूर हो गया (Jodhpur Road Accident).

गनीमत रही कि इनोवा में कोई मौजूद नहीं था. उसका चालक पास में एक दुकान पर गया था अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता (Container falls on Innova in Jodhpur). सामान्यत सड़क पर वाहनों की आवाजाही रहती है लेकिन रात 8:00 बजे से बाजार बंद होने से आज सड़क सूनी थी. बीच सड़क पर कंटेनर गिर जाने से यातायात बाधित हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ट्रेन की सहायता से कंटेनर हटाने के प्रयास शुरू किए गए. इस दौरान आसपास के लोग भी एकत्र हो गए.

यह भी पढ़ें.अलवर विमंदित बालिका केस में अलवर पुलिस की नई थ्योरी...रेप नहीं हिट एंड रन का था मामला?

उनका कहना था कि यहां कंटेनर डिपो होने से आए दिन तेज गति से कंट्री निकलते हैं. इस तरह का हादसा दूसरी बार हुआ है. रहवासियों ने पुलिस से मांग की है कि कंटेनर की आवाजाही क्षेत्र से बंद की जाए. एसीपी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि फिलहाल रोड खाली करवाने का प्रयास चल रहा है. लोगों ने जो शिकायत बताई है, उसको लेकर हम उच्च स्तर पर अवगत कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details