राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : आग लगने की स्थिति में मरीजों की जान बचाने को लेकर अस्पताल कर्मचारियों को दी ट्रेनिंग - rajasthan health department

अस्पताल के सभी कर्मचारियों को आग हादसे से निपटने और मरीजों की जान बचाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. नागरिक सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों ने सभी को प्रशिक्षण दिया.

अस्पताल के कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : May 24, 2019, 4:51 PM IST

जोधपुर. शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में शुक्रवार को नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल के कर्मचारियों को साथ फायर कंट्रोल के लिए प्रशिक्षण दिया. डेमो में नागरिक सुरक्षा के कर्मचारियों ने अस्पताल में आगजनी की घटना के वक्त किस तरह बचा जा सकता है और मरीजों को किस तरह सुरक्षित बाहर निकाला जाए, उन सभी बातों की ट्रेनिंग दी. अस्पताल में नियंत्रक नागरिक सुरक्षा द्वारा जीवंत प्रदर्शन किया गया.

सिविल डिफेंस की टीम ने दी ट्रेनिंग

इस दौरान सभी चिकित्सा प्रभारी, नर्सिंग अधीक्षक और वहां कार्य करने वाले कर्मचारी भी उपस्थित रहे. मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ महेंद्र आसेरी ने मौके पर खड़े होकर नियंत्रक नागरिक सुरक्षा के कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया. अधीक्षक ने कहा कि भविष्य में भी समय-समय पर ऐसे डेमो आयोजित किए जाएंगे. जिससे कर्मचारी जरुरत के समय मरीजों की हर संभव मदद कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details