जोधपुर.स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति के लिए ज्यादातर राज्यों में काम पूरा हो चुका है. अब केंद्र सरकार ने हाल ही में दुबारा से सभी राज्यों से उन परिवारों का ब्यौरा मांगा हैं जिन्होंने शौचालय नहीं बनवाया है. इसके लिए राजस्थान सरकार ने 2 लाख शौचालयों की आवश्यकता जताई है.
राजस्थान के दो लाख परिवारों को केंद्र सरकार शौचालय के लिए देगी अनुदान: गजेंद्र सिंह शेखावत
स्वच्छ भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार पूरे देश में शौचालय से बाकी रहे परिवारों के लिए भी अनुदान जारी करेगी. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि केंद्र सरकार प्रदेश के 2 लाख घरों के लिए अनुदान जारी करेगी. जिससे पूरा प्रदेश महात्मा गांधी की 150वीं जयंति तक पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा.
शनिवार केा जोधपुर आए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर घर नल और जल पहुंचे. इसके लिए हर स्तर पर प्रयास जारी है. केंद्र सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. सभी राज्यों के मंत्रियों को बुलाकर कार्यशाला आयोजित की गई है, जिससे हर घर को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा सके.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि केंद्र सरकार प्रदेश के 2 लाख घरों के लिए अनुदान जारी करेगी. जिससे पूरा प्रदेश महात्मा गांधी की 150वीं जयंति तक पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्र्म के तहत 55 करोड लोगों के व्यवहार में परिवर्तन हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिवर्ष 3 लाख स्वच्छता के अभाव में मर जाते थे, इसमें कमी आई है. इस अभियान से लोगों का बीमारियों पर खर्च कम हुआ है. इतना ही नहीं सरकार ने जितना इस अभियान पर धन खर्च किया है उससे पांच गुना धन जनता का बचा है.