भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र में 7 दिन पूर्व हुई बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. पानी की निकासी नहीं होने से कस्बे का बरसाती पानी बहकर बस स्टैंड से लेकर जैन स्कूल तक और पंचायत समिति रोड की सड़क किनारे जमा हो गया है. जिससे बस स्टैंड पानी से लबालब तालाब की तरह नजर आने लगा है.
बारिश की पानी से बस स्टैंड लबालब इस दौरान यहां की ज्यादातर दुकानों में भी पानी घुस गया है. जिससे दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इस परेशानी को देखते हुए सोमवार को कस्बे के दुकानदारों ने एकत्रित होकर रास्ते को जाम कर दिया. जिसके बाद थाना अधिकारी राजेन्द्र खदाव मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर समझाइस प्रक्रिया शुरू की.
पढ़ेंःहनी ट्रैप कर रिटायर्ड शिक्षक से 7 लाख रुपए लूटे, महिला सहित 5 गिरफ्तार
इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और उपखंड अधिकारी ने कार्यालय में बैठक कर गंदगी को हटाने के लिए विचार-विमर्श किया. इस दौरान उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने बीच का रास्ता निकालते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर पानी की निकासी सोमवार को ही करने के लिए पाबंद किया.
दुकानदारों ने रास्ता किया जाम अधिकांश जगह पर डामर से बन रही इन सड़कों के भोपालगढ़ कस्बे से गुजरने वाले कुछ हिस्सों पर दोनों तरफ नाले के साथ सीमेंट सड़क बनवाई जा रही है. जिसके तहत कस्बे के बस स्टैंड और इसके आसपास के डेढ़ से दो ढाई फीट तक ऊंची सड़क बनाई गई हैं, हालांकि ग्रामीणों ने पूर्व में बनी सड़क खोदकर नई सड़क बनाने की मांग भी की थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों और प्रशासन की अनदेखी के चलते ना तो सड़क की खुदाई की गई और ना ही आसपास के अतिक्रमण भी हटाया गया.
यहां तक बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने के लिए जारी किए गए नोटिस को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया हैं. इसके अलावा सड़क के पास अभी तक नालों का निर्माण तो पूरी तरह से शुरू ही नहीं किया गया है और कस्बे से बहकर आने वाले बरसाती पानी के बिलाड़ा रोड पर निकासी की व्यवस्था भी नहीं किए जाने से पिछले मंगलवार शाम को हुई बारिश के दौरान ही बस स्टैंड के हालात खराब हो गए हैं.
पढ़ेंःजयपुर में ट्रक ने जलदाय कर्मी को कुचला, मौके पर हुई मौत
भोपालगढ़ कस्बे का मुख्य बस स्टैंड तालाब की तरह गंदगी से भरा हुआ नजर आ रहा है. साथ ही यह गंदगी अब बदबू मारने लगा है, जिससे दुकानदार भी परेशान नजर आ रहे हैं.