बालेसर (जोधपुर). बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेलवा खत्रिया के पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. पटवारी पट्टे की तरमीम करने और ऑनलाइन दर्ज करने की एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंःजयपुर में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, 100 से अधिक वारदात अंजाम देना कबूला
एसीबी टीम के प्रभारी एवं सीआई रूप सिंह चारण ने बताया कि बेलवा खत्रिया निवासी परिवादी मोहनराम माली के बेलवा खत्रिया के खसरा नम्बर 1952 की सरकारी भूमि के कुछ हिस्से का 91 काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई के उपरान्त तहसीलदार बालेसर कि ओर से नियमन कर पट्टा जारी किया गया. परिवादी के पट्टे की भूमी का मौका अनुसार रिकार्ड में तरमीम कर ऑनलाइन दर्ज करने की एवज में आरोपी पटवारी अजय किशोर माथुर हल्का बेलवा खत्रिया ने 12-13 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.
एसीबी ने 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार पढ़ेंःअपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आमजन की सुनी समस्याएं
जिस पर दिनांक 16 जून 2021 को रिश्वत राशि मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया. जिस दौरान मांग सत्यापन वार्ता के आरोपी पटवारी की ओर से 5 हजार रुपए रिश्वत राशि परिवादी से लेकर और 5 हजार रुपए मंगलवार को लेने की मांग की. जिस पर मंगलवार को एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के दौरान आरोपी पटवारी 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ.