बिलाड़ा (जोधपुर). देशभर में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जोधपुर जिले की पीपाड़ शहर नगर पालिका की करीब 45 हजार की आबादी और 35 वार्ड लॉकडाउन के तीन चरणों में कोरोना संक्रमण से बचे हुऐ थे. लेकिन, नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना विस्फोट हुआ. यहां पहला केस 18 मई को सामने आया. जिसके बाद 22 मई शुक्रवार को एक साथ 6 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पुरे नगरपालिका क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया है.
बता दे की शुक्रवार को आये 6 नये केस में से 3 केस नगरपालिका की हॉटस्पॉट बनी नेहरु कोलोनी के है. जहां पर 18 मई को लॉकडाउन 4 लागू होते ही मुम्बई से पीपाड़ शहर आये प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं शुक्रवार दोपहर को जिला प्रशासन की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट में नगरपालिका के नये क्षेत्र होली धड़ा से 3 नये मामले सामने आए. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 20 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरा विधानसभा क्षेत्र रेड जोन घोषित हो गया है.