राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: मिनी ट्रक से 47 किलो डोडा पोस्त बरामद, 2 गिरफ्तार - डोडा पोस्त की तस्करी

जोधपुर के फलोदी में बाप थाना पुलिस ने एक मिनी ट्रक से 47 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

rajasthan news,  doda post recovered in jodhpur
जोधपुर में डोडा पोस्त की तस्करी

By

Published : Oct 22, 2020, 10:37 PM IST

फलोदी (जोधपुर).बाप थाना पुलिस टीम ने रात को नाकाबंदी के दौरान कानसिंह की सिड तिराहा से एक मिनी ट्रक से 47 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट की तरफ से जिले भर में मादक पदार्थों और तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें:करौली में सड़क हादसा...2 की मौत, 19 लोग घायल

पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सिड तिराहा पर नाकाबंदी की और एक मिनी ट्रक को रोका और जांच की. पुलिस ने सीक्रेट बॉक्स से 47 किलो डोडा पोस्त बरामद किया. पुलिस ने केवल सिंह और गुरसेवक सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पंजाब के मौगा के रहने वाले हैं.

दौसा में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर रुपए ऐंठने के आरोप में दो गिरफ्तार

फर्जी पुलिसकर्मी बन कर रुपए ऐंठने वाल एक आरोपी और उसका एक साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला को फर्जी थानेदार होने का होने की जानकारी देकर उससे महिला के परिचित के सहयोग से रुपए ठगने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी शुगन सिंह ने बताया कि शहर के गंगा विहार कॉलोनी निवासी हीरा देवी ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसकी पुत्रवधू अपने किसी रिश्तेदार के साथ घर से भाग गई जिसको काफी समय हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details