राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः कोरोना के 56 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा 2377

जोधपुर में शनिवार को कोरोना के 56 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2377 हो गई है. वहीं, 363 एक्टिव केस वर्तमान में शहर में मौजूद है.

Jodhpur corona update,  Jodhpur news
जोधपुर कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 21, 2020, 3:39 AM IST

जोधपुर.शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. शनिवार को 56 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसमें एक 11 महीने का बच्चा और मां भी शामिल है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में शहर के हर बड़े क्षेत्र से रोगी की पुष्टि हुई है. ऐसे में इस बात का पूरा अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना ने लगभग पूरे शहर को अपनी जद में ले लिया है. 56 नए मरीजों के साथ ही जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या अब 2377 हो गई है.

पढ़ें-उदयपुर में 7 नए संक्रमित मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा 641

बता दें कि अनलॉक 1 जून से प्रारंभ हुआ था और इन 20 दिनों में 847 नए मरीज सामने आ गए हैं. इसके अलावा 13 लोगों की मौत 20 दिनों में हुई है. शनिवार को सामने आए नए मामलों में निजी अस्पताल के कर्मचारी, कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारी के अलावा कई निजी कर्मचारी और व्यवसायी भी पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा पुलिस के 2 कांस्टेबल भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

चिकित्सा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को 50 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं, अबतक कुल 1982 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि 363 एक्टिव मामले वर्तमान में शहर में मौजूद हैं.

प्रदेश का कुल आंकड़ा

राजस्थान में शनिवार को 381 रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का आकड़ा 14,537 पर पहुंच गया है. इसके साथ ही 4 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई है और कुल मौत का आंकड़ा 337 पर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details