जोधपुर. शहर के सेंट पॉल स्कूल के दो छात्र शनिवार दोपहर छुट्टी के बाद स्कूल से निकले, लेकिन घर नहीं पहुंचे. कई देर इंतजार के बाद दोनों घरों के बच्चे नहीं आए, तो परिजन चिंतित हुए. जब घर में उनके पढ़ने की जगह की तलाशी ली, तो एक छात्र के घर पर लेटर मिला. इसमें लिखा कि अब कमाकर ही लौटेंगे. पुलिस और परिजनों की काफी मशक्कत के बाद दोनों छात्र जैसलमेर में मिल गए हैं.
इससे पहले परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल के पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो दोनों एक पिज्जा शॉप के बाहर मस्ती से जाते हुए दिखे. दोनों के पास स्कूल बैग थे. शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह के अनुसार क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दोनों छात्र रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की के आसपास नजर आए हैं. पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर शास्त्री सर्किल स्थित सेंट पाल स्कूल की छुट्टी 11.45 बजे हो गई थी. उसके बाद दोनों छात्र 12.58 पर रेलवे स्टेशन पर नजर आए थे.