राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कमाकर लौटने की बात लेटर में लिख निकले दो छात्र जैसलमेर में मिले

जोधपुर शहर के दो 9वीं कक्षा के छात्र स्कूल से छुट्टी के बाद घर नहीं जाकर सीधे रेलवे स्टेशन पहुंच गए. जाने से पहले उनके लिखे लेटर में जिक्र था कि कमाकर ही लौटेंगे. दोनों छात्र जैसलमेर में मिल गए हैं.

missing students found in Jaisalmer
कमाकर लौटने की बात लेटर में लिख निकले दो छात्र जैसलमेर में मिले

By

Published : May 6, 2023, 9:49 PM IST

Updated : May 6, 2023, 11:04 PM IST

जोधपुर. शहर के सेंट पॉल स्कूल के दो छात्र शनिवार दोपहर छुट्टी के बाद स्कूल से निकले, लेकिन घर नहीं पहुंचे. कई देर इंतजार के बाद दोनों घरों के बच्चे नहीं आए, तो परिजन चिंतित हुए. जब घर में उनके पढ़ने की जगह की तलाशी ली, तो एक छात्र के घर पर लेटर मिला. इसमें लिखा कि अब कमाकर ही लौटेंगे. पुलिस और परिजनों की काफी मशक्कत के बाद दोनों छात्र जैसलमेर में मिल गए हैं.

इससे पहले परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल के पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो दोनों एक पिज्जा शॉप के बाहर मस्ती से जाते हुए दिखे. दोनों के पास स्कूल बैग थे. शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह के अनुसार क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दोनों छात्र रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की के आसपास नजर आए हैं. पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर शास्त्री सर्किल स्थित सेंट पाल स्कूल की छुट्टी 11.45 बजे हो गई थी. उसके बाद दोनों छात्र 12.58 पर रेलवे स्टेशन पर नजर आए थे.

पढ़ेंःकोचिंग से गायब बच्चों के मामले में सीबीआई से होगी जांच, राजपुरोहित समाज ने गहलोत सरकार का जताया आभार

उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लगा. दोनों छात्र नवीं कक्षा के हैं. कक्षा 9 के छात्र अभिनव उर्फ गुन्नू व आरव दोनों आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं. दोनों अक्सर साथ रहते हैं. शनिवार को भी दोनों घर से तय करके निकले थे कि घर वापस कमाई करके ही लौटेंगे. दोनों एक ही ऑटो से आते हैं. वे आज छुट्टी के बाद ऑटो के पास नहीं गए. ऑटो वाले इंतजार किया और उनके नहीं आने पर लौट गया. उसने भी परिजनों को फोन कर बच्चों के नहीं आने की जानकारी दी थी. आखिरकार दोनों छात्र जैसलमेर में मिल गए.

Last Updated : May 6, 2023, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details