लोहावट (जोधपुर).शुक्रवार कोराज्य वन्य जीव मंडल की 11वीं बैठक का आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित इस राज्य वन्य जीव मंडल की बैठक में लोहावट से विधायक किसनाराम विशनोई ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया.
बैठक में लोहावट विधायक एवं मंडल के सदस्य किसनाराम विशनोई ने शिकार की घटनों पर अंकुश लगाने, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में संशोधन करने और संशाधनों को बढ़ाने सहित कई सुझाव रखे. इसके अलावा उन्होंने राज्य वन्य जीव मंडल का सदस्य बनाने पर मुख्यमंत्री अशोक लगलोत का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्हें इमानदारी से काम करने का वचन भी दिया.