राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: राज्य वन्य जीव मंडल की 11वीं बैठक का हुआ आयोजन, लोहावट विधायक ने मुखमंत्री को दिए सुझाव - लोहावट न्यूज

शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राज्य वन्य जीव मंडल की 11वीं बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जोधपुर के लोहावट से विधायक किसनाराम विशनोई ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया.

jodhpur news rajasthan news
राज्य वन्य जीव मंडल की 11वीं बैठक का आयोजन किया गाया

By

Published : Sep 11, 2020, 9:16 PM IST

लोहावट (जोधपुर).शुक्रवार कोराज्य वन्य जीव मंडल की 11वीं बैठक का आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित इस राज्य वन्य जीव मंडल की बैठक में लोहावट से विधायक किसनाराम विशनोई ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया.

राज्य वन्य जीव मंडल की 11वीं बैठक का आयोजन किया गाया

बैठक में लोहावट विधायक एवं मंडल के सदस्य किसनाराम विशनोई ने शिकार की घटनों पर अंकुश लगाने, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में संशोधन करने और संशाधनों को बढ़ाने सहित कई सुझाव रखे. इसके अलावा उन्होंने राज्य वन्य जीव मंडल का सदस्य बनाने पर मुख्यमंत्री अशोक लगलोत का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्हें इमानदारी से काम करने का वचन भी दिया.

ये भी पढे़ंः अनूठी पहल: कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए हजारों किलोमीटर का सफर

इसके अलावा बैठक में विधायक विशनोई ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिए कि, सरकार वन्यजीव संरक्षण अधिनियिम 1972 में संशोधन करे. साथ ही लगातार बढ़ रही शिकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने, नफरी में इजाफा करने और ग्राम पंचायत क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन को अतिक्रमण से बचाने के लिए कड़े कानून लाए. इसके अलावा पेड़ काटने पर जो 100 रुपए का जुर्माना है, उसे भी बढ़ाया जाए. ताकि लोगों में पेड़ों को काटने को लेकर भय रहे और वो पेड़ों के न काटें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details