चिड़ावा/झुंझुनू. शिव नगरी चिड़ावा में चल रहे नौ दिवसीय दुर्गा महोत्सव का मंगलवार को समापन हुआ. विभिन्न वार्डों में स्थापित की गई माता की मूर्ति को शोभयात्रा के साथ श्रद्धालु भगीनिया जोहड़ लेकर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना के बाद माता की मूर्ति का विजर्सन किया.
शोभयात्रा के दौरान श्रद्धालु डीजे पर नाचते-गाते माता के जयकारे लगाते हुए कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकले. वहीं, कस्बे भर में विराजमान माता दूर्गा की मूर्ति विजर्सन के दौरान पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया.