सिंघाना. सिंघाना पंचायत समिति के सांतड़िया में शुक्रवार को बाबा बुंटीनाथ खेल क्लब की ओर से एकल ग्रामीण वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 11 हजार रुपए नकद व उप विजेता को 5100 रुपए का पुरस्कार (Winning prize in Volleyball competition) मिलेगा. उद्घाटन मैच सांतड़िया व बडबर के खेला गया, जिसमें बडबर की टीम 2-1 से विजयी रही.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश गजराज ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवाओं को ग्रामीण खेल कबड्डी, कुश्ती, खो खो, वॉलीबॉल व फुटबॉल जैसे खेलों में ज्यादा रुचि दिखानी चाहिए. खेल प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को अपने जीवन में विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करती हैं तथा चुनौती, परिवर्तन की सूरत में डटकर मुकाबला करना सिखाती हैं. खिलाड़ियों के लिए स्थानीय फील्ड, ट्रैक अन्य स्थलों की पर किस प्रकार से तैयारियां कि जाती है, वह खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेकर ही बेहतर ज्ञान हासिल कर सकता है.
पढ़ें:राज्य स्तरीय वॉलीबॉल शुरू: हगामी लाल मेवाड़ा बोले-जो सम्मान खेल में, वह राजनीति में नहीं