राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एकल ग्रामीण वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, विजेता को मिलेगा 11 हजार का नकद इनाम

सिंघाना पंचायत समिति के सांतड़िया में बाबा बुंटीनाथ खेल क्लब की ओर से एकल ग्रामीण वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया (Volleyball competition in Jhunjhunu) गया. उद्घाटन मैच में बडबर की टीम ने सांतड़िया को 2-1 से शिकस्त दी. बता दें कि इस प्रतियोगिता के विजेता को 11000 और उप विजेता को 5100 का नकद पुरस्कार मिलेगा.

Volleyball competition in Jhunjhunu, winner to get Rs 11000 while runner up to get Rs 5100
एकल ग्रामीण वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, विजेता को मिलेगा 11 हजार का नकद इनाम

By

Published : Dec 30, 2022, 7:05 PM IST

सिंघाना. सिंघाना पंचायत समिति के सांतड़िया में शुक्रवार को बाबा बुंटीनाथ खेल क्लब की ओर से एकल ग्रामीण वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 11 हजार रुपए नकद व ​उप विजेता को 5100 रुपए का पुरस्कार (Winning prize in Volleyball competition) मिलेगा. उद्घाटन मैच सांतड़िया व बडबर के खेला गया, जिसमें बडबर की टीम 2-1 से विजयी रही.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश गजराज ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवाओं को ग्रामीण खेल कबड्डी, कुश्ती, खो खो, वॉलीबॉल व फुटबॉल जैसे खेलों में ज्यादा रुचि दिखानी चाहिए. खेल प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को अपने जीवन में विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करती हैं तथा चुनौती, परिवर्तन की सूरत में डटकर मुकाबला करना सिखाती हैं. खिलाड़ियों के लिए स्थानीय फील्ड, ट्रैक अन्य स्थलों की पर किस प्रकार से तैयारियां कि जाती है, वह खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेकर ही बेहतर ज्ञान हासिल कर सकता है.

पढ़ें:राज्य स्तरीय वॉलीबॉल शुरू: हगामी लाल मेवाड़ा बोले-जो सम्मान खेल में, वह राजनीति में नहीं

उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल, टेनिस जैसे कुछ खेलों में नियमित रूप से भाग लेने से शारीरिक विकास को भी बढ़ावा मिलता है. वहीं खेल सफलता के लिए अवसर प्रदान करते हैं तथा एक खिलाड़ी में आत्मविश्वास पैदा कर उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करते हैं. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सांतड़िया व बडबर के बीच खेला गया, जिसमें बडबर की टीम 2-1 से विजयी रही. ग्रामीणों की ओर से करवाई जा रही एकल प्रतियोगिता में 25 टीमें भाग ले रही हैं.

पढ़ें:हनुमानगढ़ की कविता ने बढ़ाया मान, एशियाई महिला अंडर 18 वॉलीबॉल चैंपियनशिप की संभाली कमान

क्लब की ओर से विजेता टीम को 11000 रुपए नकद व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 5100 रुपए नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक अजय शर्मा, रोहतास हवलदार, वेदप्रकाश यादव, अनूप यादव, राजवीर, सत्यवीर, महावीर, रमेश मिस्त्री, जगमाल, मातादीन, शिशराम, महेश, मोनू सहित सैकड़ों ग्रामीण व युवा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details