राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: अब गांव में ही बेरोजगार युवक-युवतियों को मिलेगा रोजगार...पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 फरवरी

झुंझुनू में भारतीय कृषि कौशल परिषद की ओर से नर्सरी प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस 25 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए बीस बेरोजगार युवक-युवतियों का योग्यता के आधार पर चयन होगा.

Indian Council of Agricultural Skills, Training for nursery management
झुंझुनू में प्रशिक्षण दिया जाएगा

By

Published : Feb 1, 2021, 11:10 PM IST

झुंझुनू. केंद्र और प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र में रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करने के लिए कटिबद्ध दिखाई दे रही है. जिसके चलते नए-नए प्रशिक्षणों का आयोजन कर युवक-युवतियों को गांव में भी रोजगार के साधन पैदा करने लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से आबूसर में नर्सरी प्रबंधन विषय पर 25 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है.

पढ़ें-झुंझुनू: ट्रक चालक से हुई लाखों की लूट मामले में चौंकाने वाला खुलासा

कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दयानंद ने बताया कि यह प्रशिक्षण भारतीय कृषि कौशल परिषद की ओर से प्रायोजित किया जाएगा. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवक और युवतियों को नर्सरी स्थापना के बारे में प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध करवाना है. इस प्रकार के प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण युवा और युवतियां नर्सरी स्थापना, प्रबंधन और पौध विपणन से संबंधीत आवश्यक तकनीकी सीखेगें.

20 युवक-युवतियों का योग्यता के आधार पर होगा चयन

प्रशिक्षण समन्वयक और केंद्र उद्यान विशेषज्ञ डॉ. रशीद खान ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जिले के 20 बेरोजगार नवयुवक और नवयुवतियां भाग ले सकेगी. प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है. वहीं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास निर्धारित की गई है. यह प्रशिक्षण पूर्णतया नि:शुल्क है. प्रशिक्षण में भोजन और आवास की व्यवस्था केंद्र की ओर से ही की जाएंगी. इस प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 फरवरी तय की गई है. पंजीकरण के बाद प्रशिक्षणार्थियों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details