राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आदिवासी, गरीब और मजदूरों के लिए परेशानी पैदा करेगा CAA- सुभाष गर्ग - सीएए

इस समय देश के सबसे ज्वलंत मुद्दे CAA पर राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने बयान दिया है. गर्ग ने कहा है, कि CAA में कई तरह की खामियां हैं. हालांकि, उन्होंने राज्य और केन्द्र सरकार के बीच किसी तरह के टकराव से इनकार किया. पढ़ें- पूरी खबर..

CAA, NRC, BJP, Rajasthan news, Subhash garg, राजस्थान न्यूज़, सीएए, एनआरसी
CAA को लेकर देश के कई राज्यों में जारी है विरोध-प्रदर्शन.

By

Published : Jan 26, 2020, 7:45 PM IST

झुंझुनू. CAA को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कई राज्य तो यहां तक धमकी दे चुके हैं, कि वे अपने राज्य में इसे लागू ही नहीं करेंगे. इन्हीं में से एक राज्य है राजस्थान. राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने विधानसभा में CAA के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर विरोध का बिगुल बजा दिया है.

CAA को लेकर देश के कई राज्यों में जारी है विरोध-प्रदर्शन.

एक तरफ बीजेपी CAA के फायदे गिना रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इसे संविधान की मूल भावना के विपरित करार दे रही है. दोनों दलों में इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

इस ज्वलंत मुद्दे पर राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने बयान दिया है. गर्ग ने कहा है, कि CAA में कई तरह की खामियां हैं, और इसलिए हमनें इसके खिलाफ प्रस्ताव दिया है. हालांकि, उन्होंने राज्य और केन्द्र सरकार के बीच किसी तरह के टकराव से इनकार किया.

यह भी पढ़ेंः Exclusive : 'पद्मश्री' से नवाजे जाएंगे अनवर खान, जगजीत सिंह से लेकर ए.आर रहमान तक रहे इनके मुरीद

गर्ग ने कहा, कि हमनें केवल केंद्र सरकार को इस पर फिर से विचार करने को कहा है. उन्होंने इस कानून की खामियां गिनाते हुए कहा, इसे लागू करने से आदिवासी, गरीब और मजदूरों के लिए खासी परेशानी खड़ी हो जाएंगी.

राज्य मंत्री सुभाष गर्ग यहां गणतंत्र दिवस समारोह पर ध्वजारोहण करने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details