झुंझुनू. CAA को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कई राज्य तो यहां तक धमकी दे चुके हैं, कि वे अपने राज्य में इसे लागू ही नहीं करेंगे. इन्हीं में से एक राज्य है राजस्थान. राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने विधानसभा में CAA के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर विरोध का बिगुल बजा दिया है.
एक तरफ बीजेपी CAA के फायदे गिना रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इसे संविधान की मूल भावना के विपरित करार दे रही है. दोनों दलों में इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
इस ज्वलंत मुद्दे पर राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने बयान दिया है. गर्ग ने कहा है, कि CAA में कई तरह की खामियां हैं, और इसलिए हमनें इसके खिलाफ प्रस्ताव दिया है. हालांकि, उन्होंने राज्य और केन्द्र सरकार के बीच किसी तरह के टकराव से इनकार किया.