झुंझुनू.बीएड का फॉर्म भरने गई छात्रा के वापस घर न लौटने के मामले में परिवार वालों ने अपहरण का शक जताया है. हालांकि, इसको लेकर छात्रा के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. साथ ही शनिवार को एसपी को ज्ञापन भी सौंपा है.
छात्रा के परिजन के मुताबिक, बीते 25 मार्च को दोपहर 12 बजे वह बीएड का फॉर्म भरने के लिए घर से निकली थी. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटी. ऐसे में पिता ने 26 मार्च को ही मंडावा थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.