खेतड़ी (झुंझुनू).कोरोना वायरस पर भ्रामक पोस्ट डालने वाले दो युवकों को खेतड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एएसपी मोहम्मद अयूब ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर खेतड़ी के दो युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप पर खेतड़ी की आवाज नामक ग्रुप बना रखा था. जिस पर भ्रामक पोस्ट डाली जा रही थी. पवन शर्मा ने पोस्ट में झुंझुनू की एक कोरोना वायरस पॉजिटिव महिला जो जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती थी. उसको मृत बताकर उसकी फोटो वायरल की थी.
वहीं जेपी सोनी जो ग्रुप एडमिन है, उसने मुस्लिम समाज के प्रति भी भ्रामक पोस्ट डाली थी. इस पर उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट के निर्देश पर खेतड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंःबाड़मेर में कोरोना की अफवाह फैलाना पड़ा युवक को भारी, गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने आदेश जारी कर सभी पुलिस थानों को निर्देशित किया है कि महामारी को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट ना डाली जाए. इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर आम लोग बिना सोचे समझे कॉपी पेस्ट कर भ्रामक पोस्ट को प्रचारित कर रहे हैं. इस पर सभी उपखंड अधिकारी और डीएसपी सहित सभी थाना अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया जा चुका था.