राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : सड़क पर जलभराव से भड़के लोग, अफसरों के खिलाफ किया प्रदर्शन

झुंझुनू के मुख्य मार्गों पर बारिश के कारण जलभराव से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर गुरुवार को लोगों ने जिला प्रशासन के अफसरों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. यह भी कहा कि समस्या दूर न की गई तो विरोध और तेज होगा.

Protests against waterlogging
जलभराव के विरोध में प्रदर्शन

By

Published : Sep 24, 2020, 7:44 PM IST

झुंझुनू. शहर के मुख्य मार्गों पर बारिश के कारण जलभराव को लेकर शहर वासियों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. लोगों ने विरोध-प्रदर्शन कर नाराजगी जताई. इसमें विशेषकर पंचदेव मंदिर के पास भरे गंदे पानी को लेकर लोग आक्रोशित हैं. इससे पहले भी वे इस समस्या को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं. पानी की निकासी के लिए जिला कलेक्टर की ओर से नगर परिषद को आदेशित किया गया था, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया.

जलभराव के विरोध में प्रदर्शन

मटके लेकर पहुंचे लोग...

विरोध-प्रदर्शन करने वाले नागरिक मटके लेकर पहुंचे और वहीं से गंदा पानी लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. इसके बाद नागरिकों की ओर से जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए गए. बाद में लोगों ने वहीं पर मटके फोड़ दिए.

यह भी पढ़ें:अजमेरः कृषि विधेयकों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

टैंकर में भरेंगे गंदा पानी...

इसके बाद नागरिक मंच की ओर से डॉ. अनिल खीचड़ ने कहा कि यदि इसके बाद भी जिला प्रशासन और नगर परिषद इस समस्या से लोगों को निजात नहीं दिलाते तो वह गंदा पानी एकत्रित कर नगर परिषद परिसर में छोड़ देंगे.

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन...

झुंझनू में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भीम आर्मी एकता मिशन लगातार अपनी नाराजगी जताती रहती है. इसी क्रम में गुरुवार को सरकारी क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक, अन्य निजी क्षेत्र में एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण, युवाओं को रोजगार और किसान विरोधी विधेयकों को रद्द करने को लेकर भीम आर्मी एकता मिशन ने विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details