झुंझुनू. शहर के मुख्य मार्गों पर बारिश के कारण जलभराव को लेकर शहर वासियों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. लोगों ने विरोध-प्रदर्शन कर नाराजगी जताई. इसमें विशेषकर पंचदेव मंदिर के पास भरे गंदे पानी को लेकर लोग आक्रोशित हैं. इससे पहले भी वे इस समस्या को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं. पानी की निकासी के लिए जिला कलेक्टर की ओर से नगर परिषद को आदेशित किया गया था, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया.
मटके लेकर पहुंचे लोग...
विरोध-प्रदर्शन करने वाले नागरिक मटके लेकर पहुंचे और वहीं से गंदा पानी लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. इसके बाद नागरिकों की ओर से जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए गए. बाद में लोगों ने वहीं पर मटके फोड़ दिए.
यह भी पढ़ें:अजमेरः कृषि विधेयकों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन