झुंझुनूं. राज्य सरकार की ओर से हर मिलने वाली शिकायत को एफआईआर के रूप में दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. विशेषकर महिलाओं से जुड़े मामलों में राज्य सरकार की भी पैनी नजर है. लेकिन इसका एक दूसरा पहलू भी है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय झुंझुनूं से मिले आंकड़ों के अनुसार दुष्कर्म व दहेज के दर्ज मामलों की जांच पड़ताल में 50 फीसदी मामले झूठे निकले हैं. हालांकि पुलिस की ओर से झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वालों के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश किया जाता है. लेकिन तब तक जिसके खिलाफ मामला दर्ज होता है. उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 में दहेज व दुष्कर्म के कुल 758 मामले दर्ज किए गए थे. इनमें से 338 मामले पूरी तरह से झूठे पाए गए. वहीं इस वर्ष जनवरी से लेकर जून तक कुल 519 मामले दर्ज हुए हैं. जिनमें से 126 मामले पूरी तरह से झूठे हैं. 254 मामलों में कोर्ट में चालान पेश किया गया है. वहीं अन्य मामलों में अभी जांच चल रही है.