झुंझुनू. उद्योग मंत्री व झुंझुनू जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने यहां झुंझुनू में राज्य सरकार की ओर से जिले में कराए गए विकास कार्यों के साथ-साथ राज्य सरकार की उपलब्धियों वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था को लेकर उठे सवालों पर अधिकारियों से भी जवाब-तलब किया.
गौरतलब है कि अपनी आईडी देकर पुलिस को चुनौती देने वाले तथा ज्वैलर्स की गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी अभी तक फरार है तो दूसरी ओर जिले की प्रतिष्ठित सरकारी संस्था में 12 बच्चों के के साथ कुकर्म का मामला और उसके बाद उसी स्कूल में लिपिक के सुसाइड करने का घटनाक्रम प्रभारी मंत्री के सामने रखा गया.