राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में प्रभारी मंत्री ने गिनाई राज्य सरकार के 1 साल की उपलब्धियां - झुंझुनू में मंत्री परसादी लाल मीणा

राज्य की कांग्रेस सरकार की ओर से एक साल का कार्यकाल पूरा किए जाने के उपलक्ष में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत झुंझुनू में 1 साल में विभिन्न विभागों की ओर से कराए गए कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका उद्घाटन करने के बाद प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार की 1 साल की उपलब्धियों के बारे में बातचीत की.

Minister in-charge at Jhunjhunu Parsadi Lal Meena,  Minister Parsadi Lal Meena counts achievements of state government, Minister Parsadi Lal Meena in jhunjhunu, झुंझुनू में मंत्री परसादी लाल मीणा, मंत्री परसादी लाल मीणा न्यूज
प्रभारी मंत्री ने गिनाई राज्य सरकार के 1 साल की उपलब्धियां

By

Published : Dec 21, 2019, 3:14 PM IST

झुंझुनू. उद्योग मंत्री व झुंझुनू जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने यहां झुंझुनू में राज्य सरकार की ओर से जिले में कराए गए विकास कार्यों के साथ-साथ राज्य सरकार की उपलब्धियों वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था को लेकर उठे सवालों पर अधिकारियों से भी जवाब-तलब किया.

प्रभारी मंत्री ने गिनाई राज्य सरकार के 1 साल की उपलब्धियां

गौरतलब है कि अपनी आईडी देकर पुलिस को चुनौती देने वाले तथा ज्वैलर्स की गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी अभी तक फरार है तो दूसरी ओर जिले की प्रतिष्ठित सरकारी संस्था में 12 बच्चों के के साथ कुकर्म का मामला और उसके बाद उसी स्कूल में लिपिक के सुसाइड करने का घटनाक्रम प्रभारी मंत्री के सामने रखा गया.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव गुर्जर का BJP पर निशाना, कहा- भाजपा हमेशा देश को बांटने का करती है काम

फिर मिला वही पुराना आश्वासन

वहीं इसके अलावा कांग्रेस की गत सरकार की ओर से घोषित खेल विश्वविद्यालय के भी अब तक कागजों से बाहर नहीं निकलने को लेकर भी उनसे सवाल पूछे गए तो उन्होंने जल्दी काम कराने का वही पुराना आश्वासन फिर दे दिया. इसके अलावा जिले में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर अभी भी सरकार के पास कोई कारगर प्लान नहीं है और जल्द ही सभी पंचायतों में नंदी शाला बनाने का वही पुराना वादा दोहराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details