झुंझुनू.जिले में को निशुल्क दवा वितरित करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इस शिविर की शुरुआत 16 अक्टूबर से की जाएगी. वहीं, शिविर का समापन 22 अक्टूबर को किया जाएगा.
झुंझुनू में आयोजित होगा चिकित्सा शिविर कार्यक्रम आइए जान लेते हैं शिविर के बारे में
लोगों को चिकित्सा सुविधा देने के लिए राज्य सरकार की भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई,जिला अंधता निवारण समिति और राजकीय हॉस्पिटल तथा जेजेटी यूनिवर्सिटी मानव हित के लिए सामने आया है. जिसकी शरुआत 16 अक्टूबर से की जाएगी तथा 22 अक्टूबर को इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. इस दौरान 5000 लोगों को चिकित्सा सुविधा देने का लक्ष्य रखा गया है. इस शिविर में लोगों को निशुल्क दवाइयां बांटी जाएंगी.
खास बात यह है कि इसमें जो भी चिकित्सा की जाएगी उसके लिए आशा सहयोगिनो को प्रोत्साहित किया जाएगा. साथ ही शिविर में हर ऑपरेशन पर 100 रुपए भी दिए जाएंगे. शिविर के लिए जिले की 310 ग्राम पंचायतों में इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा. शिविर के लिए आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मुख्य स्वास्थय एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ छोटे लाल गुर्जर भी मौजूद रहे. उन्होंने लोगों से बात करते हुए बातया कि इस शिविर के लिए जयपुर से लगभग 40 सरकारी चिकित्सकों की टीम झुंझुनू आएगी.
इनकी की जाएगी शल्य चिकित्सा
प्रशासन के अनुसार इसमें गुर्दे की पथरी, पित्त के थैली की पथरी, हर्निया, मस्सा, भगंदर, रसौली की शल्य चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा में मोतियाबिंद, कालापानी, नाखूना, पलकबंदी के ऑपरेशन में लेंस प्रत्यारोपण, स्त्री रोग चिकित्सा में बांझपन, महावारी संबंधी रोग, बच्चेदानी और अण्डाशय, हड्डियों से संबंधित बीमारियों का निदान और परामर्श, दांतो से संबंधित बीमारियों तथा शिशु रोग के अलावा सभी तरह की जांचें भी निशुल्क की जाएगी.