अलवर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 3 नवंबर से 9 नवंबर तक विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विभिन्न जगह कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया जाएगा. रविवार को सामान्य चिकित्सालय स्थित बीएससी नर्सिंग कॉलेज में चेतना कार्यक्रम के साथ इसकी शुरुआत की गई.
बता दें कि नर्सिंग कॉलेज में छात्र-छात्राओं को विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', कन्या भ्रूण हत्या, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने सहित विभिन्न महिलाओं से जुड़े कानूनों और अन्य कानूनों के बारे में जानकारी दी गई. इसके अलावा 1 सप्ताह तक विधिक सेवा सप्ताह के साथ समाज के उत्थान के लिए अनेक रैली और चेतना फैलाने वाले संदेशात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
यह भी पढे़ं. रोडवेज बस ने पहले टैंपो फिर चाय की थड़ी को मारी टक्कर, दुकान पर बैठे 6 लोगों सहित कुल 12 घायल
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनोज व्यास और विधि सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव रेणुका हुड्डा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश मीणा, अभिभाषक संघ अध्यक्ष उदय सिंह राठौड़, डॉक्टर मोहन लाल सिंधी सहित अनेक नर्सिंग कर्मचारी उपस्थित रहे.
यह भी पढे़ं. उदयपुर: श्रद्धालुओं ने की छठ पूजा, डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ
वहीं मुंडावर में भी विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ विधिक जागरूकता रैली निकालकर किया गया. इस दौरान तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष अटलसिंह चम्पावत ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहयोगिनियों, स्कूली बच्चों, स्काउट गाइड टीम और कार्मिकों को विधिक की जानकारी दी. इसके बाद जागरूकता रैली को अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति अटल सिंह चम्पावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.