राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: जोहड़ में मिली एक ही परिवार के तीन शव, पुलिस जांच में जुटी

झुंझुनूं के नवलगढ़ के पास डालाना जोहड़ में तीन शव मिला है. इसमें एक ही परिवार के पिता, पुत्र और पुत्री हैं. इसके बाद स्थानीयों ने शव को जोहड़ से निकाले और इसकी सूचना पुलिस को दिए. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Jhunjhunun- three bodies found same family police engaged investigation

By

Published : Aug 10, 2019, 6:29 AM IST

Updated : Aug 10, 2019, 6:52 AM IST

झुंझुनूं.जिले के नवलगढ़ के बलवंतपुरा में स्थित डालाना जोहड़ में पिता, पुत्र और पुत्री के शव मिला है. जिसके बाद से क्षेत्र में गमगीन माहौल बन गाया है. उसके बाद सथानीयों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके बारे में जानकारी देते हुए स्थानीयों ने कहा कि तीनों ही मृतक के शव पानी में तैरते हुए दिखाई दिए.

झुंझुनूं में जोहड़ में तीन शव मिला.

ये भी पढ़ें-राजस्थान से प्रियंका गांधी को राज्यसभा में भेजने की मांग उन तक पहुंचा दी, दो-तीन दिन में हो जाएगा फैसला : एआईसीसी सचिव बंसल

बताया जा रहा है कि शव पुराना है. स्थानीयों लोगों का कहना है कि शव 1-2 दिन पुराने होने की संभावना है. गौरतलब है कि पिछले दिनों क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई थी. जिसके कारण कुएं, बावड़ी, जोहड़ व तालाबों का जल स्तर बढ़ गया है. इसलिए माना जा रहा है कि संभवतया जोहड़ का पानी कुछ कम होने पर ये शव नजर आए हैं. बताया जा रहा है कि मृतक निकटवर्ती बलरिया गांव में भोपा परिवार से हैं. पुलिस ने तीनों शव को पानी से निकालकर नवलगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक को परिजन को सौप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का जवाब 4 हजार 750 पेज में

जानकारी देते हुए पुलिस उप निरीक्षक अशोक चौधरी ने बताया कि चैलासी ग्राम में स्थित डालाना जोहड़ में तीन शव मिलने की सूचना मिली है. यह सूचना वहां के सथानीयों से मिली जिसके बाद पुलिस घटना सथल पर पहुंचकर शवों को जोहड़ से निकाली और फिर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि सरपंच पति मुनेश सै‌नी और ग्रामीणों की मदद से तीनों शव को पानी से निकाला गया. पानी में पड़े होने की वजह से शव काफी फूल गए हैं. अब तक तीनों की मौत के कारणों का पता नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें-राजधानी में नकली दवाइयां बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 40 लाख की नकली दवाइयां जब्त

बताया जा रहा है कि जोहड़ में मिले तीनों शव की शिनाख्त हो चुकी है. इनमें से एक शव बलरिया निवासी मांगीलाल का है. जिसकी उम्र 35 साल बताया जा रहा है. साथ ही अन्य दोनों शव उसके ही पुत्र और पुत्री के हैं. शवों का पोस्टमार्टम करवाकर ही परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. तीनों की मौत के कारणों को लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 10, 2019, 6:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details