राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: मुख्यमंत्री के संदेश पोस्टर का DM ने किया विमोचन, कोरोना वैक्सीनेशन जागरुकता के लिए लगाया गया सेल्फी बूथ - Corona vaccination

झुंझुनू में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के कोरोना संदेश के पोस्टर का डीएम ने विमोचन किया. इस दौरान कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए सेल्फी बूथ का आयोजन किया गया.

Poster release in jhunjhunu, District Collector Umardeen Khan
झुंझुनू में पोस्टर का विमोचन

By

Published : Mar 8, 2021, 9:00 PM IST

झुंझुनू. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कोरोना जागरूकता के लिए दिए गए संदेश के पोस्टर का सोमवार को जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने विमोचन किया. सूचना एवं जनसंर्पक विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यह कार्यक्रम हुआ. इस दौरान कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए सेल्फी बूथ का भी शुभारंभ जिला कलेक्टर ने अपनी फोटो क्लिक करवाकर किया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सभी से वैक्सीनेशन करवाने की भी अपील की.

कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर यूडी खान के अलावा सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, एएसपी विरेन्द्र कुमार, कोषाधिकारी दीपिका सोहू, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़, सीडीपीओ ज्योति रेपसवाल ने भी सेल्फी बूथ पर फोटो क्लिक करवाया.

पढ़ें-झुंझुनू: रेस्टोरेंट में खाना खिलाने और घुमाने के बहाने ले जाकर नौवीं कक्षा के छात्र की हत्या

इसके बाद मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में भी सेल्फी बूथ पर फोटो क्लिक करवाने के लिए उमड़ पड़ी. कार्यक्रम के दौरान ही सभी महिलाओं को पोस्टर वितरण भी किया गया. पोस्टर में छपे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संदेश को महिलाएं ध्यान से पढ़ते हुए नजर आईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details