झुंझुनू. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कोरोना जागरूकता के लिए दिए गए संदेश के पोस्टर का सोमवार को जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने विमोचन किया. सूचना एवं जनसंर्पक विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यह कार्यक्रम हुआ. इस दौरान कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए सेल्फी बूथ का भी शुभारंभ जिला कलेक्टर ने अपनी फोटो क्लिक करवाकर किया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सभी से वैक्सीनेशन करवाने की भी अपील की.
कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर यूडी खान के अलावा सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, एएसपी विरेन्द्र कुमार, कोषाधिकारी दीपिका सोहू, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़, सीडीपीओ ज्योति रेपसवाल ने भी सेल्फी बूथ पर फोटो क्लिक करवाया.