झुंझुनूं.कहा जाता है अगर किसी भी नेक कार्य के लिए अच्छी सोच-भावना व लगन पैदा हो जाए तो उस कार्य में हर कोई साथ निभाने के लिए सहर्ष तैयार हो जाता है. कुछ ऐसी से शुरूआत निकटवर्ती गांव लालपुर के चार युवाओं ने कर डाली और इसी का परिणाम अब होगा कि शीध्र ही गांव के विद्यार्थियों टूटे-फूटे जर्जर विद्यालय भवन से मुक्ति मिल जाएगी.
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही गांव की स्कूल की जर्जर हालत देखकर उसमें पढ़े चार युवाओं ने स्कूल के लिए नया भवन बनाने के लिए सहयोग जुटाने की शुरूआत की. तो चंद दिनों में ही ये पूरे गांव में मुहिम बन गई. और गांव में हर व्यक्ति ने स्कूल का नया भवन बनाने के लिए अपनी तरफ से सहयोग देने व दिलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसी के साथ ही अब लालपुर के ग्रामीणों ने गांव के स्कूल के नए भवन के लिए अभी तक 41 लाख 51 हजार रुपए एकत्रित कर लिए हैं और नए भवन के लिए भूमि पूजन भी हो गया है.
चार युवाओं की सोच को पूरे गांव ने किया नमस्कार
जानकारी के अनुसार लालपुर के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का भवन काफी समय से जर्जर था. इसे लेकर बच्चों के परिजन हर पल अशंकित रहते थे. इस स्कूल में पढ़ चुके गांव के ही चार युवाओं प्रमोद लालपुरिया, मनीराम लांबा, प्रभु लांबा और नरेंद्र नूनिया ने स्कूल भवन को नए सिरे से बनाने के लिए अभियान शुरू किया.
यह भी पढ़ें:CM गहलोत की अपील, कहा- जब तक कोविड प्रोटोकॉल की पालना सही तरीके से नहीं होगी संक्रमण की चेन नहीं टूट सकती