खेतड़ी (झुंझुनू). तातीजा गांव के बस स्टैंड के पास स्थित टेंट की एक दुकान में रविवार सुबह अचानक आग लगने से दुकान में रखा हुआ लाखों रूपए का सामान जल कर राख हो गया. नगरपालिका दमकलकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक सारा सामान जल कर राख हो चुका था.
दुकान मालिक देशराज ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सुबह दुकान खोल कर घर चाय पीने के लिए चला गया. आधे घंटे बाद देखा कि दुकान से धुआं निकल रहा है. मौके पर पहुंच कर देखा तो दुकान में रखे टेंट के सामान में आग (Fire incident in Khetri) लग रही थी. आस-पड़ोस लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकलकर्मियों की टीम (Khetri Fire Station)ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पढ़ें:Violent in Dholpur: साउंड की तेज ध्वनि का विरोध करने पर दो पक्षों में संघर्ष...4 की हालत गंभीर
देशराज ने बताया कि टेंट हाउस के पास ही जनरल स्टोर की दुकान भी है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दोनों दुकानों के बीच की दीवारों में दरारे आ गईं. गनीमत रही कि समय रहते जनरल स्टोर में रखे सामान को बाहर निकाल लिया गया.