खेतड़ी (झुंझुनू).जिले के खेतड़ी में एक महिला नर्सिंगकर्मी के साथ प्रताड़ना का मामला सामने आया है. नर्सिंगकर्मी ने आरोप लगाया है कि उसे ड्यूटी को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा है. महिला ने अस्पताल के व्हाटसएप ग्रुप में आत्महत्या करने की भी बात कही है.
अस्पताल प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप महिला नर्सिंगकर्मी अनीता कटेवा ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी संजय सैनी को 3 बार लिखित में शिकायत देने के बाद भी उससे लगातार रात्रिकालीन ड्यूटी करवाई जाती है. उन्होंने कहा कि यह प्रताड़ना उसे डेढ़ साल से मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जब उसकी 4 महीने की बच्ची थी तब भी अस्पताल प्रशासन ने सभी नियम-कानूनों को ताक पर रखकर उससे लगातार रात्रिकालीन ड्यूटी करवाई. कटेवा ने बताया कि वे बच्ची की मरीजों की गोद में देकर फिर मरीजों का उपचार करती थी.
पढ़ें-डूंगरपुरः लॉकडाउन में मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रही मनरेगा योजना, 2.36 लाख लोगों को मिला रोजगार
बता दें कि महिला नर्सिंगकर्मी ने मानसिक रुप से प्रताड़ित करने को लेकर एसडीएम को भी चिट्ठी लिखी है. वहीं, मामला जब एसडीएम के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को जांच के आदेश दिए. जिसके बाद पूरे चिकित्सा विभाग में अफरा-तफरा मच गई.
वहीं, जब मामला तूल पकड़ा तो आनन-फानन में प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने नर्सिंगकर्मी से बात की, लेकिन उसने यही बताया कि प्रभारी को कहने के बावजूद भी उसे प्रताड़ित किया जाता है. मामले को लेकर राजकीय अजीत अस्पताल के प्रभारी डॉ. संजय सैनी का कहना है कि जो कर्मचारी ड्यूटी लगाते हैं उनको पक्षपात नहीं करने को कहा गया है. साथ ही सभी की बराबर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं.