झुंझुनू. जिले में फरवरी के अंतिम सप्ताह से लेकर मार्च के पहले सप्ताह तक कई बार बारिश हुई. इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में हुए ओलावृष्टि ने भी कहर भी बरपाया. ऐसे में फसलों का बीमा करवाने वाले किसान इस आस में बैठे है कि उन्हें इस नुकसान का मुआवजा मिलेगा, लेकिन कहीं ना कहीं अधिकारी इस दौरान सर्वे में कोताही बरतते हैं. ऐसे में सही तरीके से सर्वे नहीं होने पर शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही उचित मुआवजे की मांग भी की.
पढ़ें- झुंझुनू पुलिस ने गिनाई उपलब्धियां, इनामी टॉप-10 में शामिल 5 मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार