नवलगढ़ (झुंझुनूं). उपखण्ड क्षेत्र के 2 राजकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हुए. उपखण्ड मुख्यालय में स्थित राजकीय महाविद्यालय में कुल 523 में से 417 छात्र-छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया. वहीं, क्षेत्र के चिराना स्थित राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में कुल 170 में से 147 विद्यार्थियों ने मत प्रयोग किया.
राजकीय संस्कृत कॉलेज चिराना के चुनाव अधिकारी डॉ. वीरेंद्र झा ने बताया कि कुल मतदान 86 .47 फीसदी रहा. साथ ही राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़ के चुनाव अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि 79.73 फीसदी मतदान हुआ.
महाविद्यालयों में चुनाव पूर्ण ये पढ़ें: अजमेर: शराब ठेकेदारों का आबकारी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें, कि बुधवार सुबह 11 बजे मतगणना शुरू होगी. दोनों महाविद्यालयों में 4 पदों पर चुनाव हो रहा है. दोनों ही जगह शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. दोनों महाविद्यालयों में मतदान के दौरान पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. मतदान समाप्ति के बाद दोनों जगह मतपेटियां सीलबंद कर सुरक्षित रखवा दी गई हैं.
झालावाड़ के चौमहला राजकीय स्नात्ताकोत्तर महाविद्यालय में चुनाव संपन्न
झालावाड़ जिले के चौमहला राजकीय स्नात्ताकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को 90.17 प्रतिशत मतदान के साथ छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. मतदान मंगलवार को सुबह 8 बजे शुरू हुआ और दोपहर एक बजे तक चला. महाविद्यालय के 448 मतदाताओं में से 404 मतदाताओं ने अपना मद दिया. मतदान के उत्साह को लेकर सुबह 7.30 बजे से महाविद्यालय के बाहर छात्रों की कतारे लगनी शुरू हो गई.
चौमहला राजकीय स्नात्ताकोत्तर महाविद्यालय में चुनाव संपन्न इस दौरान थानाधिकारी सुरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा. पुलिस दल ने सभी वोटरों के मोबाईल और परिचय जांच कर अंदर प्रवेश दिया. छात्र संघ चुनाव का परिणाम की घोषणा कल बुधवार को होगी. दोनों दलों के छात्रों ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ लेकिन हम सभी को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है.