राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत दांडी यात्रा का आयोजन 12 मार्च को - आजादी का अमृत महोत्सव

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 12 मार्च (दांडी मार्च दिवस) से 15 अगस्त 2023 तक प्रदेश में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जाएगा. जिसको लेकर झुंझुनू जिले में भी निर्धारित तिथियों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर उमर दीन खान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.

jhunjhunu latest hindi news , आजादी का अमृत महोत्सव
आजादी का अमृत महोत्सव

By

Published : Mar 11, 2021, 3:56 PM IST

झुंझुनू.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 12 मार्च (दांडी मार्च दिवस) से 15 अगस्त 2023 तक प्रदेश में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जाएगा. जिसको लेकर झुंझुनू जिले में भी निर्धारित तिथियों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर उमर दीन खान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.

गांधीजी के भजनों के साथ निकलेंगी दांडी यात्रा...

जिला कलेक्टर खान ने कहा कि 12 मार्च को अमृत महोत्सव के तहत दांडी यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालय के शहीद स्मारक पार्क से रवाना होगी. यह यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गांधी चौक तक जाएगी. यात्रा के दौरान गांधी जी के भजन को प्रचारित करवाया जाएगा, वहीं 78 लोग विशेष पोशाक धारण कर यात्रा में शामिल होंगे. इसके बाद गांधी पार्क में गांधी दर्शन पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.

कोविड- 19 की गाइडलाइन की पूर्ण पालना के साथ होंगे कार्य...

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि उपरोक्त कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन की पूर्ण पालना की जाए. कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग मास्क अवश्य लगाकर आएं. जिला कलेक्टर ने बताया कि 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव सिंह की पुण्य तिथि पर जिले के सभी उपखंड स्तर पर अहिंसा यात्रा व मौन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र मीणा, गांधी जीवन दर्शन समिति झुंझुनू के मुरारी सैनी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम दत्त जाट, जिला शिक्षा अधिकारी अमर सिंह पचार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, स्काउट गाईड के सीओ महेश कालावत, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, खेल अधिकारी राजेश ओला, नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड उपस्थित रही.

पढ़ें:राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला शुरू, सीएम गहलोत ने विभिन्न जिलों में बाल कल्याण समितियों का किया गठन

झुंझुनू. जिले की महिलाएं व बालिकाएं कानूनी रूप से सजग हो एवं पीड़ित महिलाओं को उचित कानूनी जानकारी होने के साथ-साथ सहायता मुहैया करवाने की दिशा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनू ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रम में आजीविका विकास निगम के अधीन कार्यरत कौशल विकास केंद्रों पर प्रशिक्षुओं को कानूनी सहायता व कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी. इस क्षेत्र में महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभाग ने एक दिवसीय कानूनी हैल्प डेस्क स्थापित की गई.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश मधु हिसारिया ने बताया कि सुबह दस बजे कौशल विकास केंद्रों में आने वाले प्रशिक्षु महिलाएं व बालिकाओं के लिए कानूनी हैल्प डेस्क स्थापित की गई है. यहां प्रत्येक हेल्प डेस्क पर एक पैनल अधिवक्ता व एक पैरालीगल वॉलियेन्टर को नियुक्त किया गया, जिन्होंने प्रशिक्षुओं को कानूनी सहायता व कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूकता प्रदान की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details