झुंझुनू. जिले में अब चार की जगह आठ स्थानों पर कोविड टीकाकरण होगा. इसके लिए शीघ्र ही टीमें बनाई जाएंगी. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में टीकाकरण कार्य में गति लाने के निर्देश दी. साथ ही जिले में अब तक किए गए टीकाकरण कार्य की समीक्षा की.
झुंझुनू डीएम ने सेशन साइड बढ़ाने के दिए निर्देश
जिला कलेक्टर यूडी खान ने सीएमएचओ को सेशन साइट बढ़ाने और हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि 23 जनवरी से बीडीके अस्पताल, सीएचसी मंड्रेला, मलसीसर, बिसाऊ, जाखल, सूरजगढ़, बढ़ाऊ, चिराणा में कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा.
डॉ. गुर्जर ने बताया कि अब शनिवार से टीकाकरण कार्य में गति लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि 5 फरवरी तक जिले के सभी हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण कार्य पूर्ण किया जाएगा. उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू किया जाएगा. इस विडियों कॉन्फ्रेंसिंग में जिला कलेक्टर यूडी खान, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह, आईईसी समन्वयक डॉ. महेश कड़वासरा आदि मौजूद रहे. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले चार साइटों पर कुल 278 टीके लगे है.
पढ़ें-जिला परिषद सदस्य ने एसडीएम कार्यालय में घुसकर किया हंगामा, मामला दर्ज
जिले में वैक्सीन के 13 हजार डोज और आए
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल ने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीन के 13 हजार डोज और आए है, जिन्हें वैक्सीन भंडार में रखवाया गया है. अब तक 26 हजार पांच सौ वैक्सीन डोज जिले में आ चुके है. जिसके साथ ही चिकित्सा विभाग ने 31 जनवरी तक का टीकाकरण कार्यक्रम चार्ट भी जारी कर दिया है. इसके तहत सात दिन टीके लगेंगे. अब सरकारी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ निजी अस्पतालों में हेल्थ वर्करों को भी टीके लगाए जाएंगे. नोडल अधिकारी डॉ. दयानंदसिंह ने बताया कि आगामी छह दिन के टीकाकरण अभियान के दौरान जिले में 3095 हैल्थ वर्करों को टीके लगाए जाएंगे.