राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूं: हादसे के शिकार हुए सैनी समाज के चारों युवकों के परिजनों से मिली सीएम गहलोत - CM Ashok Gehlot

सीएम अशोक गहलोत ने चिड़ावा स्थित मुनका की ढाणी पहुंचकर हादसे का शिकार हुए सैनी समाज के चारों युवकों के परिजनों से मुलाकात की और सभी को ढांढस बंधाया. पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी की पुत्री और पीसीसी सदस्य सुमित्रा सैनी और पुत्र शीशराम सैनी से उन्होंने हादसे की जानकारी ली और हादसे पर दुख जताया.

CM Ashok Gehlot, सीएम अशोक गहलोत
चिड़ावा पहुंचे सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Dec 25, 2019, 10:43 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनूं).प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को चिड़ावा स्थित मुनका की ढाणी पहुंचे. वे हैलीकॉप्टर से अस्थायी हैलीपेड पर पहुंचे. यहां पर आईजी एस सेंगाथिर, कलेक्टर रवि जैन, एएसपी प्रतापमल केडिया, एसडीएम जेपी गौड़, डीएसपी आरपी शर्मा, सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी, कांग्रेस नेता झण्डीप्रसाद हिम्मतरामका, महेश हिम्मतरामका, पार्षद कैप्टन शंकरलाल महरानिया, शिवलाल सैनी सहित कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री की अगवानी की.

चिड़ावा पहुंचे सीएम अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री गहलोत यहां से तुरन्त पीसीसी सदस्य सुमित्रा सैनी के घर पहुंचे. यहां पर उन्होंने हादसे का शिकार हुए सैनी समाज के चारों युवकों के परिजनों से मुलाकात की और सभी को ढांढस बंधाया. पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी की पुत्री और पीसीसी सदस्य सुमित्रा सैनी और पुत्र शीशराम सैनी से उन्होंने हादसे की जानकारी ली और हादसे पर दुख जताया.

पढ़ें- जोधपुर में मसीही समाज के लोगों ने उत्साह के साथ मनाया क्रिसमस

इसी दौरान उन्होंने वार्ड 14 में हादसे में जान गंवाने वाले सैनी समाज के ही एक युवक के पिता गोपीराम सैनी से भी मुलाकात की और उन्हें भी ढांढस बंधाया. इस दौरान कांग्रेस नेता तेजस्विनी शर्मा, जिला प्रवक्ता मुरारीलाल सैनी, बलदेव सैनी, निखिल चौधरी, मुकेश सैनी, सन्दीप सैनी सहित बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री 10 मिनट ठहरने के बाद हैलीकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details