राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जरूरतमंदों के लिए आगे आए भामाशाह, आह्वान के साथ ही 14 लाख रुपए जमा - jhunjhunu news

झुंझनू में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए शहर के भामाशाह आगे आए हैं. अन्नपूर्णा खाद्य सामग्री बैग को तैयार करने को लेकर भामाशाहों ने मिलकर कम से कम समय में 14 लाख रुपए की राशी जमा करवा ली है.

corona lockdown, कोरोना लॉकडाउन
भामाशाह कर रहे मदद

By

Published : Mar 27, 2020, 2:18 PM IST

झुंझुनू. जिले में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद व्यक्ति और परिवारों के लिए अन्नपूर्णा खाद्य सामग्री बैग तैयार करने को लेकर भामाशाहों ने सहयोग करने को लेकर आह्वान किया था. जिसके बाद इन्होंने बहुत ही कम समय में 14 लाख रुपए की राशि जमा करवा ली. इसे महाप्रबंधक उपभोक्ता होल सेल भंडार के वित्तीय खाते में ट्रांसफर करने के आदेश दिए गए हैं.

जरूरतमंदों के लिए आगे आए भामाशाह

वहीं अब जो भी भामाशाह राशि देना चाहते हैं, वे मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 रिलीफ फंड में जमा करवाएं. अभी तक की राशि अमृत सुधा सोसायटी झुंझुनू में दी जा रही थी.

इसके अलावा यदि कोई भामाशाह वित्तीय सहायता के अलावा खाद्य सामग्री देना चाहता है, तो वह संबंधित स्थानीय निकाय यानी नगर परिषद, नगर पालिका और पंचायत समिति में उपलब्ध करवा सकता है.

पढ़ें:ब्रह्मकुमारी संस्था प्रमुख दादी जानकी का 104 वर्ष की उम्र में निधन, PM और CM गहलोत ने जताया शोक

10 हजार अन्नपूर्णा खाद्य सामग्री बैग हो रहे हैं तैयार

झुंझुनू में लॉकडाउन को देखते हुए एडीएम और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में सेल गठित की गई है. इसका वितरण ग्राम स्तर पर पटवारी, अध्यापक और ग्राम सेवक करेंगे. वहीं शहरी क्षेत्रों में एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी और नगर परिषद आयुक्त करेंगे.

ये लोग उन कॉलोनियों और बस्तियों को चिन्हित करेंगे, जहां जरूरतमंद लोग हैं और उन्हें चिन्हित करेंगे. इसके बाद व्यक्तियों को खाना बांटने और मूवमेंट के आधार पर लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details