झुंझुनू. जिले में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद व्यक्ति और परिवारों के लिए अन्नपूर्णा खाद्य सामग्री बैग तैयार करने को लेकर भामाशाहों ने सहयोग करने को लेकर आह्वान किया था. जिसके बाद इन्होंने बहुत ही कम समय में 14 लाख रुपए की राशि जमा करवा ली. इसे महाप्रबंधक उपभोक्ता होल सेल भंडार के वित्तीय खाते में ट्रांसफर करने के आदेश दिए गए हैं.
वहीं अब जो भी भामाशाह राशि देना चाहते हैं, वे मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 रिलीफ फंड में जमा करवाएं. अभी तक की राशि अमृत सुधा सोसायटी झुंझुनू में दी जा रही थी.
इसके अलावा यदि कोई भामाशाह वित्तीय सहायता के अलावा खाद्य सामग्री देना चाहता है, तो वह संबंधित स्थानीय निकाय यानी नगर परिषद, नगर पालिका और पंचायत समिति में उपलब्ध करवा सकता है.