राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल का बीसीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश - khetri news

बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव ने बुधवार को खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल का किया औचक निरीक्षण. वहीं, निरीक्षण के दौरान साफ सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही डीडीसी में आवश्यक दवा स्टॉक और सभी प्रकार के जांचो की व्यवस्था रखने के लिए कहा.

inspection at Government Ajit Hospital, राजकीय अजीत अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Sep 4, 2019, 8:17 PM IST

खेतड़ी ( झुंझुनू ).खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल का बुधवार को खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश यादव ने औचक निरीक्षण किया. अस्पताल में जननी सुरक्षा वार्ड, लेबर रूम, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड और लैब में साफ सफाई का जायजा लिया.

इस दौरान बीसीएमओ ने मौके पर उपस्थित फीमेल स्टाफ को बायोमेडिकल वेस्ट के सुचारू रूप से कचरा निस्तारण के दिशा निर्देश दिए. वहीं, वार्ड में पड़े नीडल कटर को दुरुस्त करवाने के दिशा निर्देश दिए. साथ ही महिला और पुरुष वार्ड में लॉकर और स्टूल लगवाने की बात कही. डॉ. हरीश यादव ने कर्मचारी और अधिकारियों का उपस्थिति रजिस्टर जांच किया, कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित नहीं मिला.

बीसीएमओ ने किया अस्पताल का निरीक्षण

ये पढ़ें:खेत में घास काट रहे दो चचरे भाइयों को लगा करंट...एक मौत, एक झुलसा

इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ संजय कुमार सैनी, डॉक्टर अनुराधा निर्वाण, लेखाकार संदीप सैनी, बलवीर भालोठिया, निवास सैनी, सीनियर लैब टेक्नीशियन अमित कुमार जांगिड़, तकनीकी सहायक ओम प्रकाश यादव, श्रीमती सुनीता तनेजा, रेडियोग्राफर राकेश कुमार, विजेश सैनी, विकास जांगिड़ सहित कई कर्मचारी मौजूद रहें,

ये पढ़ें: झुंझुनू: हरियाणा के अनिल गैंग का एक गुर्गा गिरफ्तार...फिरौती के लिए की थी फायरिंग

जननी वार्ड में सफाई के विशेष ध्यान रखने के आदेश

औचक निरिक्षण में बीसीएमओं ने खेतडी अस्पताल में जननी वार्ड में साफ सफाइ के दिशा निर्देश देकर विशेष व्यवस्था करने के आदेश जारी किए. साथ ही मौसमी बिमारियों को ध्यान में रखते हुए डीडीसी में आवश्यक दवा स्टॉक और सभी जांचों की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details