राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जवान की सरकार से भावुक अपील, कहा- केंद्र सरकार अनुमति दे, जो जवान जहां है वहीं रहकर कर सके ड्यूटी - jhunjhunu latest news

राजस्थान के रहने वाले दिल्ली पुलिस के जवान ने ईटीवी में अपनी बात रखते हुए कहा है कि जो जवान छुट्टी पर घर आए हुए हैं और लॉकडाउन के चलते वापस ड्यूटी पर नहीं जा पा रहे हैं. राजस्थान सरकार की तरह ही केंद्र सरकार को भी उन्हें जहां है वहीं रहकर ड्यूटी करने की अनुमति देनी चाहिए.

कोरोना वायरस, covid 19, corona virus, rajasthan lock down update, राजस्थान लॉकडाउन अपडेट, कोरोना महामारी का प्रभाव
दिल्ली पुलिस के जवान की अपील

By

Published : Apr 1, 2020, 1:38 PM IST

झुंझुनू.राजस्थान पुलिस की ओर से आदेश जारी हो चुका है कि जो पुलिसकर्मी छुट्टी पर गए हैं और यातायात के साधन नहीं होने की वजह से अपने ड्यूटी पर नहीं लौट पा रहे हैं, तो वे स्थानीय स्तर पर पुलिस थाने में ड्यूटी शुरू कर दें. वे वहां पर जाकर आमद करवा दें और जब भी स्थितियां ठीक हो जाए तो वहां से ड्यूटी लेकर अपने पुलिस स्टेशन पर आ सकते हैं. सैनिक बाहुल्य जिला झुंझुनू में भी कई दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और सेना के जवान छुट्टी पर घर आए हुए हैं, लेकिन साधन नहीं होने की वजह से वे ड्यूटी पर वापस नहीं लौट पा रहे हैं.

दिल्ली पुलिस के जवान की अपील

नहीं बैठे रह सकते घर

ऐसे में दिल्ली पुलिस के जवान झुंझुनू निवासी रणवीर मान ने अपील की है कि उनको स्थानीय स्तर पर यदि पुलिस ड्यूटी का मौका मिला, तो वे ऐसे समय में देश सेवा करने के लिए तैयार हैं. ऐसे समय में जब पुलिस के जवानों की सख्त जरूरत है, तो वह घर नहीं बैठे रहना चाहते हैं. अभी अपनी ड्यूटी स्थल पर जाना संभव नहीं है. लेकिन जब पूरे देश में स्थितियां ऐसी है, तो इस समय जवान केवल जवान है. भले ही वह किसी भी फोर्स का हो.

यह भी पढ़ें-कोरोना खौफ के बीच निगम का 'जानलेवा' छिड़काव, बच्चों तक को केमिकल से नहलाया

निश्चित ही मिल सकता है फायदा

बड़ी संख्या में सेना के जवान भी अपनी छुट्टी पर आए हुए हैं. अपने सर्विस रूल्स के चलते सामने आने को तैयार नहीं है, लेकिन यह इस तरह के कोई आदेश जारी होते तो निश्चित ही वे स्थानीय स्तर पर भी अच्छा काम कर सकते हैं. ऐसे में इस बारे में विचार किया जा सकता है कि जो भी फोर्स के जवान है, उनको स्थानीय स्तर पर किस तरह से काम में लिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details