नवलगढ़ (झुंझुनू). क्षेत्र के कुमावास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अपना विद्यालय अपनी कोचिंग के तहत मेडिकल और इंजीनियरिंग की निशुल्क कोचिंग के नवाचार की कड़ी में पाठ्य-सामग्री का निशुल्क वितरण कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर रवि जैन ने विद्यार्थियों में उत्साह देखकर कहा कि सरकारी विद्यालयों में ऐसे नवाचार नामांकन बढ़ाने में बहुपयोगी सिद्ध होंगे.
नवलगढ़ की इस पहल को जिले के साथ ही पूरे राज्य में लागू करवाने के प्रयास किए जाएंगे. इसके लिए यहां की प्रगति रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी. इतने कम समय में ही यहां के विद्यार्थियों की बढ़ती रूचि सचमुच काबिले तारीफ है. अब इस योजना को हर संभव मदद की जाएगी. ताकि बड़े खर्चे में असमर्थ बच्चे भी अपने सपनों को हकीकत में बदल सकें. वहीं उपखंड अधिकारी मुरारी लाल शर्मा ने नवाचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सीबीईओ हाफिज अली ने योजना के बारे में प्रगति रिपोर्ट पेश की.