राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेतड़ी में एक शख्स की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Rajasthan Hindi News

खेतड़ी के खरखड़ा में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक के पुत्र राहुल ने हत्या करने का आरोप लगाया है. गांव के ही 2 युवकों विकास और मनोज गुर्जर पर मारपीट करने का आरोप लगाया.

person died in Jhunjhunu
person died in Jhunjhunu

By

Published : May 25, 2023, 12:45 PM IST

खेतड़ी/झुंझुनूं. जिले के खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के खरखड़ा में बुधवार को मारपीट के बाद एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस दौरान परिजनों ने दो युवकों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया. खरखड़ा निवासी राहुल चोपड़ा ने बताया कि उसका पिता महिपाल पुत्र ओंकारमल उम्र (50) जाति मेघवाल बुधवार दोपहर को खरखड़ा के भेरुजी मंदिर में गया था. इस दौरान वह मंदिर में बैठकर पुजारी उमराव से बात कर रहा था तभी दो युवक विकास और मनोज वहां आए और महिपाल के साथ गाली गलौज करने लगे. जब महिपाल ने गाली गलौज करने से मना किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी.

उन्होंने बताया कि इसके बाद महिपाल को वहां मौजूद अन्य लोगों ने छुड़वाया, जिसके बाद वह अपने घर पहुंचा. पीड़ित ने घटना की पूरी जानकारी परिजनों दी और सीने में दर्द होने की बात कही, परिजन महिपाल को खेतड़ी नगर के निजी अस्पताल लेकर गए. इसके बाद उसे सिंघाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया गया. सिंघाना अस्पताल पहुंचने के बाद तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से इलाज के दौरान महिपाल की मौत हो गई.

पढ़ें :भरतपुर में दो पक्षों में मारपीट, 2 लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खेतड़ी राजकीय अजीत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों का आरोप है कि मनोज गुर्जर, विकास गुर्जर के द्वारा महिपाल के साथ मारपीट करने की वजह से अंदरूनी चोट होने के कारण मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जब तक पुलिस आरोपियों गिरफ्तार कर उन पर कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा. घटना की सूचना के बाद गांव के सैकड़ों ग्रामीण खेतड़ी के अस्पताल में एकत्रित हो रहे हैं. वहीं, पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी मौके पर बुलाया गया है. वहीं, डीएसपी हजारी लाल खटाना ने बताया कि परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details