चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार पर रवां सरपंच प्रतिनिधि और रवां गांव के एक मेघवाल परिवार की ओर से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. इस मामले में शुक्रवार को जांच के लिए जयपुर से एक टीम पहुंची. टीम ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए है. करीब आठ घंटो से भी अधिक समय तक टीम ने दोनों पक्षों के अलग-अलग बयान दर्ज किये. इस प्रकरण में सोमवार को डीजीपी को रिपोर्ट पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार पर रवां सरपंच प्रतिनिधि शिवकुमार जेवरिया और रवां गांव के ही एक मेघवाल परिवार ने आरोप लगाया है कि हेड कांस्टेबल ने बाइक चोरी के मामले में मुल्जिम बनाने का डर दिखाकर दो अलग-अलग पक्षों से 80 हजार रुपए की रिश्वत ली है. साथ ही ये भी आरोप लगाया कि बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए रजनीश को बुरी तरीके से मारा.
पढ़ें- वित्त मंत्री आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगी