राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, 6 मवेशियों की झुलसने से मौत - झोपड़ी में आग

झुंझुनू के चिड़ावा कस्बे में शनिवार रात एक वृद्ध महिला की झोपड़ी में आग लग गई, जिससे झोपड़ी में बंधे 6 मवेशियों की मौत हो गई. आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मौका मुआयना किया.

Chidawa Fire News, झुंझुनू न्यूज

By

Published : Oct 27, 2019, 6:02 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा कस्बे के वार्ड नंबर 14 में शनिवार रात एक वृद्ध महिला की झोपड़ी में आग लग गई. जिससे उसमें बंधे 6 मवेशियों की आग में झुलसने से मौत हो गई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया. वार्ड के पार्षद प्रतिनिध भी मौके पर पहुंचे.

झोपड़ी में आग लगने से 6 मवेशियों की मौत

बता दें कि बीती रात को करीब 12 से 1 बजे के बीच अज्ञात कारणों से लगी आग की लपटें जब 70 साल की वृद्धा बसंती देवी कुमावत ने देखी तो मदद के लिए आस-पास के लोगों को बुलाया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने पा लिया गया. लेकिन इस दौरान झोंपड़ी में बंधी 6 बकरियों की आग में झुलसने से मौत हो गई.

पढ़ें- अलवर: बावड़ी में अधजली लाश मिलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप...जांच में जुटी पुलिस

वार्ड नंबर 14 के नेहरू बाल मंदिर के पीछे रहने वाली 70 वर्षीय बंसती देवी कुमावत की जीविका का सहारा थे. 14 साल पहले बसंती के पति मथुरा प्रसाद के निधन तथा दो बच्चे लालचंद एवं राजकुमार को अलग हो जाने के बाद बसंती अकेले ही इस घर में रहती है तथा मवेशियों के सहारे से आजीविका चलाती है. लेकिन बीती रात को हुए हादसे ने इस वृद्ध महिला के आजिविका के सहारे को भी छीन लिया.

सरकारी सहायता की दरकार

70 वर्षीय बसंती देवी पिछले 10-12 साल से अकेली ही घर में रह रही है. आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि इस घटना के बाद फिर से मवेशी लाने तक के पैसे नहीं है. अब बसंती को उम्मीद है तो राज्य की कांग्रेस सरकार से मदद की. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वार्ड 14 के पार्षद प्रतिनिधि रामसिंह चारावास ने सरकार से मांग की है कि सरकार से कुछ मदद मिले, ताकि इस वृद्ध महिला की कुछ सहायता हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details