झुंझुनू.जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शनिवार को भी यहांभाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया सहित 45 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है. जिनमें नवलगढ़ कस्बे के 12, चिड़ावा के 5, उदयपुरवाटी के 5, खेतड़ी के 3, मलसीसर के 3, सूरजगढ़ के 8, झुंझुनू ग्रामीण क्षेत्र के 3, झुंझुनू शहर के 4 और बुहाना के 2 लोग शामिल हैं. वहीं, शनिवार को कोरोना से एक 75 वर्षीय महिला की मौत भी हो गई.
शनिवार को कोरोना से मरने वाली महिला सिंघाना की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि, महिला को काफी दिनों से डायबिटीज की बीमारी थी. इसके साथ उनकी किडनी भी खराब थी. शनिवार को अचानक तबियत खराब होने पर महिला को जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन, उपचार के दौरान शाम को उनकी मृत्यु हो गई. वहीं, जब महिला की कोरोना जांच कराई गई तो, वो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद महिला का कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया.
एक चिकित्सक भी मिला संक्रमित..