झुंझुनू. जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शनिवार को भी यहां कोरोना के 43 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की आंकड़ा 3 हजार 108 पर पहुंच गया है.
झुंझुनू शहर में हुईं सबसे अधिक मौतें..
कोरोना से हुईं मौतों की बात करें तो जिले में अब तक 60 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इनमें से झुंझुनू शहर में कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. यहां अब तक सरकारी रिकॉर्ड के आधार पर 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. इसके बाद दूसरे नंबर पर खेतड़ी और तीसरे नंबर पर नवलगढ़ में कोरोना से मौतें हुई हैं. वहीं, बुहाना जिले में अकेला ऐसा क्षेत्र है जहां, कोरोना के कारण अब तक एक भी मौत नहीं हुई है.