राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में मिले 43 कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 3108

झुंझुनू में कोरोना कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 43 लोगों की पुष्टि हुई है. ऐसे में अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3108 पर पहुंच गई है.

jhunjhunu news, rajasthan news
झुंझुनू में मिले 43 कोरोना संक्रमित

By

Published : Oct 31, 2020, 8:05 PM IST

झुंझुनू. जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शनिवार को भी यहां कोरोना के 43 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की आंकड़ा 3 हजार 108 पर पहुंच गया है.

झुंझुनू में मिले 43 कोरोना संक्रमित

झुंझुनू शहर में हुईं सबसे अधिक मौतें..

कोरोना से हुईं मौतों की बात करें तो जिले में अब तक 60 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इनमें से झुंझुनू शहर में कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. यहां अब तक सरकारी रिकॉर्ड के आधार पर 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. इसके बाद दूसरे नंबर पर खेतड़ी और तीसरे नंबर पर नवलगढ़ में कोरोना से मौतें हुई हैं. वहीं, बुहाना जिले में अकेला ऐसा क्षेत्र है जहां, कोरोना के कारण अब तक एक भी मौत नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंःझुंझुनूः महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारियां

झुंझुनू शहर में अभी भी 97 एक्टिव केस..

जिले में अभी कोरोना के 511 एक्टिव केस चल रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा 97 पॉजिटिव झुंझुनू शहर के हैं. इसके बाद सूरजगढ़ में 72, नवलगढ़ में 71, खेतड़ी में 68, चिड़ावा में 61, झुंझुनू ग्रामीण में 43, बुहाना में 39 और उदयपुरवाटी में 39 एक्टिव केस हैं. मलसीसर में सबसे कम 16 लोग एक्टिव चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details