खेतड़ी (झुंझुनू).जिले के खेतड़ी उपखंड के करमाड़ी क्षेत्र के भुकरी की ढाणी पर लीज चलाने की बात को लेकर दो पक्षों में गैंगवार हो गया. जिसमें एक युवक की कनपटी में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि करमाड़ी की भुकरी की ढाणी में दो पक्षों में लीज की शुरुआत करने को लेकर आपस में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें कल्याणपुरा कोटपूतली के पदमा की ढाणी निवासी मुकेश गुर्जर की मौके पर ही गोली लगने से मृत्यु हो गई. साथ ही पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली निवासी समीर खान और नरेश अग्रवाल की खेतड़ी के करमाड़ी क्षेत्र में लीज को लेकर हिस्सेदारी थी. जिसमें दोनों की आपस में लीज की बात को लेकर विवाद चल रहा था.
इस बात को लेकर समीर खान ने 2 दिन पहले खेतड़ी थाने में 70 लाख की धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज करवाया था. जिस पर दोनों पक्षों में सोमवार को समीर खान ने खेतड़ी उपखंड के ग्राम धामाला के अजय सिंह और दिल्ली निवासी नरेश अग्रवाल ने बंधा की ढाणी निवासी धनपत सिंह को चलाने के लिए दे दी. सोमवार को समीर खान के पक्ष के के लोगों ने मुहूर्त करने लीज पर पहुंचे तो अचानक दूसरा पक्ष भी मौके पर आ गया और दोनों में आपस में भिड़ंत हो गई.
पढ़ेंःघर के बाहर खड़े युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत
इस भिड़ंत में लाठी और डंडों के साथ फायरिंग हुई. फायरिंग में कोटपूतली के मुकेश की बाई कनपटी में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. गोली लगने के बाद सभी लोग फरार हो गए. घटना की सूचना पर स्पेशल टीम एफएसएल मौके पर पहुंची और घटना के साक्ष्य जुटाए.
अवैध खनन को लेकर आए दिन हो रहे हैं झगड़े
खेतड़ी क्षेत्र में जमकर अवैध खनन हो रहा है. जिसमें आए दिन हिस्सेदारी और अवैध वसूली की वारदात होती रहती है. आपस में युवाओं में झगड़ा होना आम बात हो गई है. अवैध खनन की वजह से क्षेत्र में खूब झगड़े हो रहे हैं.