झुंझुनू.जिले में कोरोना के नए 16 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनके बाद झुंझुनू में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर कुल 645 हो चुकी है. इसमें चिंताजनक बात यह है कि जो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, उनमें से तीन सुपर स्प्रेडर हैं, यानी इनमें किसी भी तरह के कोई लक्षण भी नहीं थे. चिकित्सा विभाग की ओर से रैंडम सैंपलिंग के तहत इन के सैंपल लिए गए थे.
यह आए हैं पॉजिटिव...
मिली जानकारी के अनुसार तोखा निवासी 22 साल का युवक, नवलगढ़ ब्लॉक के वार्ड नंबर 32 निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 29 के रहने वाले 48, 22, 38, 36 वर्ष की दो महिला और दो व्यक्ति, टोडी निवासी 32 साल का युवक, माताना निवासी 29 साल का युवक, कॉपर निवासी 20 और 22 साल के दो युवक, जय पहाड़ी निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति, भूतिया का बास निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, बगड़ निवासी 25 साल का युवक, पिलानी निवासी 30 साल का युवक, सोलाना निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, पुरोहितों की ढाणी निवासी 64 वर्षीय वृद्धा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.