झुंझुनूं.जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में ऐसा मामला सामने आया है,जिसमें उपभोक्ता के पास ना तो कोई मैसेज आया और ना ही कोई फोन, लेकिन इसके बावजूद उसके खाते से पैसे पार हो गए. धोखेबाजी से पैसे निकालने वालों ने इसके लिए उनके खाते से लगभग डेढ़ सौ बार ट्रांजेक्शन का प्रयास किया और 12 लाख पार कर दिए. कई बार ट्रांजेक्शन का प्रयास होने पर बैंक ने एटीएम ब्लॉक कर दिया.
आपको बता दें कि नवलगढ़ तहसील के कारी गांव निवासी बनवारी लाल सैनी राजकीय वरिष्ठ संस्कृत विद्यालय चिराना मे स्कूल व्याख्याता के पद पर कार्यरत है. उनका खाता चिराना के एसबीआई बैंक में है. खाते से राशि छह बार निकाली गई है. हर बार 20 हजार निकाले गए. इनमें से 40 हजारउदयपुरवाटी के ही छापोली गांव निवासी रामलाल गुर्जर के खाते में डाले गए हैं. वहीं इसके अलावा हरियाणा के जींद मोरेना व साफिद मे भी डाले गए हैं.