झुंझुनू में कोरोना के 11 नए मामले, संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने बढ़ाई प्रशासन चिंता
कोरोना का संक्रमण प्रदेश में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में झुंझुनू में शुक्रवार को कोरोना के 11 नए मरीज सामने आए हैं. बता दें कि अगस्त महीने के 14 दिन में ही 167 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं.
झुंझुनू में कोरोना के मरीज बढ़े
By
Published : Aug 14, 2020, 9:24 PM IST
झुंझुनू.जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार प्रशासन के लिए चिंता का कारण बन गई है. इसमें शुक्रवार को भी कोरोना के 11 नए मरीज सामने आए हैं. बता दें कि अगस्त महीने के 14 दिन में ही 167 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. इसमें चिंता का बड़ा कारण यह भी है कि इनमें से 60 फीसदी से ज्यादा स्थानीय लोग हैं.
झुंझुनू में कोरोना के मरीज बढ़े
विशेष तौर पर सुपर स्प्रेडर बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिल रहे हैं. जिले में कोरोना की यही रफ्तार रही तो अगस्त महीने के अंत तक जिले में 1000 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज हो जाएंगे. जुलाई में जहां हर दिन चार संक्रमित मरीज मिले थे, वो औसत अब 12 केस हो गया है. चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में अगस्त के पहले 14 दिन में 167 मरीज मिल चुके हैं.
जिले में मार्च में कोरोना शुरू हुआ था. इस तरह 5 महीने के दौरान जिले में 705 केस अबतक आ चुके हैं. मार्च में जहां 8 अप्रैल में 32, मई में 93, जून में 234 और जुलाई में 235 पॉजिटिव केस मिले थे, लेकिन अगस्त के 14 दिनों में ही 136 केस आने के बाद अगस्त के अंत तक 370 केस आने की संभावना बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सैंपल बढ़ा दिए हैं. जिले में हर दिन 500 से ज्यादा सैंपल की जांच हो रही है, इससे मरीज बढ़े हैं. दूसरे जिलों की तुलना में जिले में स्थिति नियंत्रण में है. कोरोना मरीजों की जल्दी पहचान कर उनका उपचार हो और दूसरों को बचाया जाए. इसलिए सैंपल की रफ्तार बढ़ाई गई है.