राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में कोरोना के 11 नए मामले, संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने बढ़ाई प्रशासन चिंता - कोरोना वायरस

कोरोना का संक्रमण प्रदेश में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में झुंझुनू में शुक्रवार को कोरोना के 11 नए मरीज सामने आए हैं. बता दें कि अगस्त महीने के 14 दिन में ही 167 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं.

corona cases increases in jhnunjhnu, झुंझुनू में कोरोना के मरीज बढ़े
झुंझुनू में कोरोना के मरीज बढ़े

By

Published : Aug 14, 2020, 9:24 PM IST

झुंझुनू.जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार प्रशासन के लिए चिंता का कारण बन गई है. इसमें शुक्रवार को भी कोरोना के 11 नए मरीज सामने आए हैं. बता दें कि अगस्त महीने के 14 दिन में ही 167 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. इसमें चिंता का बड़ा कारण यह भी है कि इनमें से 60 फीसदी से ज्यादा स्थानीय लोग हैं.

झुंझुनू में कोरोना के मरीज बढ़े

विशेष तौर पर सुपर स्प्रेडर बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिल रहे हैं. जिले में कोरोना की यही रफ्तार रही तो अगस्त महीने के अंत तक जिले में 1000 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज हो जाएंगे. जुलाई में जहां हर दिन चार संक्रमित मरीज मिले थे, वो औसत अब 12 केस हो गया है. चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में अगस्त के पहले 14 दिन में 167 मरीज मिल चुके हैं.

पढ़ेंःभरतपुर: आत्महत्या करने की पुलिस को मिली सूचना, मौके पर पहुंची तो नहर पार कर युवक फरार

ऐसे बढ़ी कोरोना की स्पीड...

जिले में मार्च में कोरोना शुरू हुआ था. इस तरह 5 महीने के दौरान जिले में 705 केस अबतक आ चुके हैं. मार्च में जहां 8 अप्रैल में 32, मई में 93, जून में 234 और जुलाई में 235 पॉजिटिव केस मिले थे, लेकिन अगस्त के 14 दिनों में ही 136 केस आने के बाद अगस्त के अंत तक 370 केस आने की संभावना बताई जा रही है.

अगस्त के 14 दिन में ही मिल चुके हैं 168 रोगी...

दिन पॉजिटिव सैंपल
1 अगस्त 7 319
2 अगस्त 4 267
3 अगस्त 8 229
4 अगस्त 10 389
5 अगस्त 1 386
6 अगस्त 14 361
7 अगस्त 16 523
8 अगस्त 19 486
9 अगस्त 1 527
10 अगस्त 19 393
11 अगस्त 20 1089
12 अगस्त 16 569
13 अगस्त 12 512
14 अगस्त 11 518
कुल योग 136 6568

पढ़ेंःभरतपुर की सुजान गंगा नहर में युवक ने लगाई मौत की 'छलांग'

सुपर स्प्रेडर के सैंपल बढ़ाएं तो मरीज बढ़े...

जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सैंपल बढ़ा दिए हैं. जिले में हर दिन 500 से ज्यादा सैंपल की जांच हो रही है, इससे मरीज बढ़े हैं. दूसरे जिलों की तुलना में जिले में स्थिति नियंत्रण में है. कोरोना मरीजों की जल्दी पहचान कर उनका उपचार हो और दूसरों को बचाया जाए. इसलिए सैंपल की रफ्तार बढ़ाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details