राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में चोरियां, कई जरूरी सामान गायब - गर्ल्स हॉस्टल में चोरियां

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के कमरों में लॉकडाउन के दौरान चोरियां हुई है. ऐसे में अब जब छात्राएं घरों से वापस हॉस्टल लौट रही हैं, तो उनके कमरों में जरूरी सामान नहीं मिल रहे हैं.

Jhalawar news, Jhalawar Medical College
लॉकडाउन के दौरान झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में चोरियां

By

Published : Dec 6, 2020, 10:45 PM IST

झालावाड़. मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में चोरी का मामला सामने आया है, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज की छात्राओं और उनके परिजनों ने झालावाड़ के कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. कोतवाली थाने के एएसआई दामोदर प्रसाद ने बताया कि मार्च में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी. इसके बाद से मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं हॉस्टल से अपने घर पर चली गई थी.

लॉकडाउन के दौरान झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में चोरियां

ऐसे में अब पढ़ाई के लिए छात्राएं वापस हॉस्टल लौट रही हैं. ऐसे में आज कोटा निवासी अनुष्का और उसकी रूममेट कृतिका शर्मा अपने परिजनों के साथ हॉस्टल के अपने कमरे में पहुंची, तो वहां पर तो कमरे का सामान अस्त-व्यस्त मिला. कमरे में जब उन्होंने अपने सामानों को देखा तो वहां पर दरवाजे की कुंडी खुली हुई तथा कमरे से माइक्रोवेव, हीटर, 5 हजार रुपए नगद और कुछ कपड़े नहीं मिले.

यह भी पढ़ें-जलदाय विभाग में 13 करोड़ का गबन, उच्च अधिकारियों पर उठ रही उंगलियां

ऐसे में उन्होंने कोतवाली थाने में सूचना दी है, जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस हॉस्टल में पहुंची और मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हॉस्टल के अन्य कमरों में भी चोरी की घटनाएं हुई हैंस जिनकी सूचना छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन को दी, लेकिन उसको लेकर कॉलेज प्रशासन ने थाने में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है. ऐसे में चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details