झालावाड़. मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में चोरी का मामला सामने आया है, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज की छात्राओं और उनके परिजनों ने झालावाड़ के कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. कोतवाली थाने के एएसआई दामोदर प्रसाद ने बताया कि मार्च में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी. इसके बाद से मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं हॉस्टल से अपने घर पर चली गई थी.
ऐसे में अब पढ़ाई के लिए छात्राएं वापस हॉस्टल लौट रही हैं. ऐसे में आज कोटा निवासी अनुष्का और उसकी रूममेट कृतिका शर्मा अपने परिजनों के साथ हॉस्टल के अपने कमरे में पहुंची, तो वहां पर तो कमरे का सामान अस्त-व्यस्त मिला. कमरे में जब उन्होंने अपने सामानों को देखा तो वहां पर दरवाजे की कुंडी खुली हुई तथा कमरे से माइक्रोवेव, हीटर, 5 हजार रुपए नगद और कुछ कपड़े नहीं मिले.