झालावाड़.जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. पिछले दिनों हुई कई बड़ी चोरियों की वारदातों में खुलासा ना होने के कारण चोरियों की घटनाओं में लगातार इजाफा दिखाई दे रहा है. देर रात भी झालावाड़ के खानपुर थाना क्षेत्र की बोहरा कॉलोनी में स्थित एक सूने मकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया और मौके से नगदी के साथ सोने-चांदी के कीमती आभूषण चुराकर ले गए.
मकान में रहने वाला पूरा परिवार शादी समारोह में अपने रिश्तेदारों के यहां गया हुआ था. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित सलाम खान ने बताया कि कल शाम को वह अपने पूरे परिवार के साथ झालावाड़ में अपने रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में गए हुआ था. देर रात उनके पड़ोसी ने फोन कर मकान का ताला टूटने की सूचना दी. जिसके पश्चात वह घर लौटा. चोरों ने मकान का ताला तोड़ आलमारी में रखे नकद 7 लाख रुपए और 5 तोला सोने-चांदी से निर्मित आभूषण उड़ा लिए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.