राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: लॉटरी निकालकर किया पंचायत आम चुनाव में पदों लिए वार्डों का आरक्षण - Panchayat General Election

झालावाड़ में शुक्रवार को पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए समस्त पंचायत समितियों के प्रधान पदों, पंचायत समिति सदस्यों के वार्डों और जिला परिषद सदस्यों के लिए लॉटरी निकाल कर वार्डों का आरक्षण किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग की उपस्थिति में मिनी सचिवालय के सभागार में लॉटरी निकाली गई. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम भी मौजूद रहे.

पंचायत आम चुनाव,  Panchayat General Election
पंचायत आम चुनाव

By

Published : Dec 20, 2019, 11:05 PM IST

झालावाड़. पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए शुक्रवार को मिनी सचिवालय में जिले की समस्त पंचायत समितियों के प्रधान पदों, पंचायत समिति सदस्यों के वार्डों और जिला परिषद सदस्यों के लिए लॉटरी निकाल कर वार्डों का आरक्षण किया गया.

पंचायत आम चुनाव में पदों लिए वार्डों का आरक्षण

पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग की उपस्थिति में जिले की समस्त पंचायत समितियों के प्रधान पदों, जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के वार्डों के आरक्षण के लिए मिनी सचिवालय के सभागार में लॉटरी निकालकर वार्डों का आरक्षण किया गया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

पढ़ें- बांसवाड़ाः जिला परिषद में वार्डों की तस्वीर साफ, 11 में से 5 प्रधान पद महिलाओं के लिए आरक्षित

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के कुल 27 वार्डों के लिए लॉटरी निकाली गई है. जिसमें 3 वार्ड अनुसूचित जाति, 2 वार्ड अनुसूचित जाति की महिला, 2 वार्ड अनुसूचित जनजाति, 2 वार्ड अनुसूचित जनजाति की महिला, 2 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग, 2 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला, 7 वार्ड सामान्य वर्ग की महिला तथा 7 वार्ड सामान्य वर्ग की श्रेणी में रखे गए हैं.

वहीं, पंचायत समितियों के प्रधान पद हेतु पंचायत समिति बकानी को अनुसूचित जाति, पिड़ावा पंचायत समिति को अनुसूचित जनजाति महिला, अकलेरा पंचायत समिति को अन्य पिछड़ा वर्ग, खानपुर, झालरापाटन और मनोहर थाना पंचायत समिति को सामान्य महिला श्रेणी और पंचायत समिति डग के साथ ही भवानीमंडी को सामान्य वर्ग की श्रेणी में आरक्षित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details