सुरेश गुर्जर ने क्या कहा, सुनिए झालावाड़. राजस्थान में झालावड़ जिले की चारों विधानसभा सीटों पर मतगणना के बाद तस्वीर साफ हो चुकी है. जहां चार विधानसभा सीटों में से भाजपा ने तीन सीटों पर जीत दर्ज कर अपना दबदबा कायम रखा है, लेकिन इस बार वसुंधरा राजे के गढ़ में कांग्रेस ने सेंधमारी करते हुए खानपुर विधानसभा सीट को अपने नाम किया है. खानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश गुर्जर ने भाजपा के नरेंद्र नागर को 8425 वोटों से शिकस्त देकर कांग्रेस के लिए 20 साल के सूखे को खत्म किया है.
नागर चौथी बार तो सुरेश गुर्जर ने दूसरी बार आजमाया भाग्य : खानपुर विधानसभा सीट को भाजपा की सेफ सीट माना जाता है. यहां से पिछले 20 सालों से कांग्रेस के किसी भी प्रत्याशी की जीत नहीं हुई थी. वहीं, भाजपा ने नरेंद्र नागर पर चौथी बार भरोसा जताते हुए उन्हें इस बार प्रत्याशी घोषित किया था. कांग्रेस की ओर से सुरेश गुर्जर दूसरी बार विधानसभा चुनाव में उतरे थे.
पढ़ें :Rajasthan Assembly Election Result 2023 : अजमेर की हॉट सीट केकड़ी पर रघु शर्मा को मिली शिकस्त, भाजपा के शत्रुघ्न गौतम जीते
2018 विधानसभा चुनाव में हुआ था कड़ा संघर्ष : 2018 के चुनाव की बात करें तो भाजपा के नरेंद्र नागर और कांग्रेस के सुरेश गुर्जर के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. यहां से नरेंद्र नागर को कुल 85,984 मत मिले थे वहीं कांग्रेस के सुरेश गुर्जर को 83,719 वोट मिले और उन्हें 2265 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.
पहले राउंड से सुरेश गुर्जर ने बनाई लीड : जिले के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में रविवार को 8:00 बजे से शुरू हुई मतगणना में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई थी, जिसमें सुरेश गुर्जर ने बढ़त बना ली थी. इसके बाद 23 राउंड चली काउंटिंग के दौरान अंत में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश गुर्जर ने जीत हासिल की है. सुरेश गुर्जर को कुल 101045 वोट मिले वहीं उन्होंने 8425 वोटों के मार्जिन से भाजपा के नरेंद्र नागर को मात दी. नरेंद्र नागर को 92620 वोट मिले.
जीत के बाद सुरेश गुर्जर ने कही ये बात : खानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश गुर्जर ने जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह खानपुर की जनता की जीत है. उन्हें खानपुर में हर वर्ग, समाज तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं का समर्थन मिला है. उन्हें जनता ने आशीर्वाद दिया है और अब वह क्षेत्र की जनता के लिए काम करेंगे. सुरेश गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए निरंतर प्रयास करेंगे तथा जनता की आशाओं पर खरा उतरेंगे.