राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ : एक्शन में प्रशासन, कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना नहीं करने पर 4 दुकानों को किया सीज - Jhalawar District Administration

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं, झालावाड़ जिला प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों का विरोध किया.

झालावाड़ की ताजा हिंदी खबरें, Jhalawar District Administration
झालावाड़ में पुलिस ने कोरोना नियमों की पालना नहीं करने पर किया 4 दुकानों को सीज

By

Published : Apr 7, 2021, 4:15 PM IST

झालावाड़.कोविड-19 के फैलते संक्रमण को देखते हुए झालावाड़ जिला प्रशासन बुधार को एक्शन में नजर आया. एसडीएम मुहम्मद जुनैद और सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए शहर में बिना मास्क पहने बैठे ग्राहकों के चालान काटे और मास्क पहने बिना सामान बेचन, सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना ना करने वाले दुकानदारों को राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत चालान काटकर 4 दुकानों को 1 दिन के लिए सीज किया गया.

झालावाड़ में पुलिस ने कोरोना नियमों की पालना नहीं करने पर किया 4 दुकानों को सीज

उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामलों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से व्यापार संगठन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर कोविड-19 की रोकथाम के लिए केन्द्र, राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दुकानों को सीज करने का निर्णय लिया गया. जिसके तहत बुधवार को मंगलपुरा टेक पर शिखा कलेक्शन, मंगलपुरा में मुकेश शू कलेक्शन, सर्राफा बाजार में संजय अग्रवाल एण्ड सन्स ज्वेलर्स और बस स्टेण्ड चौराहे पर सागर मोबाइल की दुकानों को सीज किया गया.

पढ़ें-हनी ट्रैप में फंसाकर सरकारी टीचर से 3 लाख रुपए मांगने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि मास्क नहीं पहनने करने ग्राहकों के खिलाफ़ चालान काटने की और दुकानदारों के खिलाफ़ सीज करने की कार्यवाई जारी रहेगी. इस दौरान कोतवाली थानाधिकारी बलबीर सिंह सहित पुलिस एवं नगर परिषद के कार्मिक सीज और चालान काटने की कार्रवाई में शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details