साथी पटवारी महेंद्र ने क्या कहा... पिड़ावा (झालावाड़). राजस्थान में झालावाड़ जिले के पिड़ावा तहसील में कार्यरत एक पटवारी का शव बंद कमरे के बाथरूम में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बाद में सूचना पर एसडीएम, डीएसपी सहित प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा. मामले में जानकारी देते हुए एसडीएम अभिषेक चारण ने बताया कि मृतक भीयाराम डूकिया पिड़ावा शहर में कस्बा पटवारी के पद पर कार्यरत था, जो कुछ दिनों की छुट्टियों के बाद बीते मंगलवार को ही पिड़ावा लौटा था.
वह शहर के कोटडी रोड पर विद्या कॉलोनी में अन्य पटवारियों के साथ किराए के मकान में रहता था. मृतक का कुछ समय पूर्व ग्राम विकास अधिकारी के पद पर चयन हो गया था. बुदोवार को सूचना मिली थी कि पटवारी भीयाराम डूकिया का शव मकान में पड़ा हुआ है. जिसके बाद इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना के बाद डीएसपी सुनील कुमार व सीआई सत्यनारायण मालव पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे.
पढे़ं :Suicide in Jhalawar : पोते की शिकायत करने पर बहू से विवाद, आहत सास ने की आत्महत्या
मामले में सीआई मालव ने बताया कि बुधवार को विद्या कॉलोनी में युवक के खुदकुशी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर पाया कि मकान में कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. बाद में पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां पटवारी भीयाराम डूकिया का शव कमरे में बने बाथरूम में पड़ा हुआ था. पुलिस ने पटवारी के शव को पिड़ावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
मृतक के साथ रह रहे पटवारी महेंद्र ने बताया कि वह सुबह कमरे से निकलकर फील्ड में अपने कार्य से चला गया था. जब वह वापस कमरे पर लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. जब छत पर जाकर देखा तो घटना की जानकारी मिली. मृतक पटवारी नागौर जिले का रहने वाला है. फिलहाल, पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है, तथा मामले में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.